विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2016

हिंद यूनिलीवर लगातार पांचवें साल बिजनेस स्कूलों की सबसे पसंदीदा नियोक्ता: सर्वे

हिंद यूनिलीवर लगातार पांचवें साल बिजनेस स्कूलों की सबसे पसंदीदा नियोक्ता: सर्वे
Education Result
मुंबई: हिंदुस्तान यूनिलीवर लगातार पांचवें साल बिजनेस स्कूलों के 2016 में पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सबसे पसंदीदा नियोक्ता बनी हुई है। एक सर्वे में यह बात कही गई है।

नील्सन के कैंपस ट्रैक बिजनेस स्कूल सर्वे में लगातार सातवें साल हिंद यूनिलीवर ने ‘ड्रीम नियोक्ता’ का दर्जा कायम रखा है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन बी पी बिदाप्पा ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करते हैं कि सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को आकर्षित कर पाएं और हम शुरुआती करियर में ही उनके लिए एक मजबूत आधार बना पाएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hindustan Unilever Limited, HUL, Top Employer Of Choice, Graduating Batch, Business School Students, Survey By Nielsen, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बिजनेस स्कूल, सबसे पसंदीदा नियोक्ता