हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् ने कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और जूनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पद पर 3336-3336 वैकेंसी निकाली है। यानी कुल 6672 रिक्तियां जारी की गई हैं। ये भर्तियां एक साल के कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी जिसे परफॉर्मेंस के आधार पर साल-दर-साल आगे बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार www.recruitrhgnt-portal.in पर लॉग-इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 08 अप्रैल, 2016 है।
योग्यता
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
1. 10वीं कक्षा हिंदी विषय के साथ पास
2. बीएससी (कंप्यूटर साइंस) कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एवं न्यूनतम एक साल का कंप्यूटर टीचिंग अनुभव
या
बीएससी (आईटी) कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एवं न्यूनतम एक साल का कंप्यूटर टीचिंग अनुभव
या
बीसीए कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एवं न्यूनतम एक साल का कंप्यूटर टीचिंग अनुभव
या
ए लेवल DOEACC कोर्स कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एवं न्यूनतम एक साल का कंप्यूटर टीचिंग अनुभव
या
किसी भी विषय से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं APGDCA/ PGDCA। और साथ ही न्यूनतम एक साल का कंप्यूटर टीचिंग अनुभव
आयु सीमा: 18 से 42 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है।
सैलरी: 13350/- प्रति माह
----------------
जूनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
1. 10वीं कक्षा हिंदी विषय के साथ पास
2. ओ लेवल DOEACC कोर्स या इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर/इलेक्ट्रिकल में आईटीआई या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में डिप्लोमा व 12वीं पास।
आयु सीमा: 18 से 42 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है।
सैलरी: 9,000/- प्रति माह
----------------
चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर दो घंटे का होगा।
उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए http://www.hsspp.in या http://recruitment-portal.in पर लॉग इन करें।
योग्यता
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
1. 10वीं कक्षा हिंदी विषय के साथ पास
2. बीएससी (कंप्यूटर साइंस) कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एवं न्यूनतम एक साल का कंप्यूटर टीचिंग अनुभव
या
बीएससी (आईटी) कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एवं न्यूनतम एक साल का कंप्यूटर टीचिंग अनुभव
या
बीसीए कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एवं न्यूनतम एक साल का कंप्यूटर टीचिंग अनुभव
या
ए लेवल DOEACC कोर्स कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एवं न्यूनतम एक साल का कंप्यूटर टीचिंग अनुभव
या
किसी भी विषय से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं APGDCA/ PGDCA। और साथ ही न्यूनतम एक साल का कंप्यूटर टीचिंग अनुभव
आयु सीमा: 18 से 42 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है।
सैलरी: 13350/- प्रति माह
----------------
जूनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
1. 10वीं कक्षा हिंदी विषय के साथ पास
2. ओ लेवल DOEACC कोर्स या इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर/इलेक्ट्रिकल में आईटीआई या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में डिप्लोमा व 12वीं पास।
आयु सीमा: 18 से 42 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है।
सैलरी: 9,000/- प्रति माह
----------------
चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर दो घंटे का होगा।
उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए http://www.hsspp.in या http://recruitment-portal.in पर लॉग इन करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Hsspp Job, Computer Instructor Job, HSSPP Recruitment, Haryana School Shiksha Pariyojna Parishad, Job In Haryana, Teaching Job In Haryana, Computer Teacher, Teaching Job In Computer, Govt Job, Sarkari Naukri, Computer Teacher Job, टीचर, हरियाणा में नौकरी, कंप्यूटर टीचर, हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद्, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर