विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2016

10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए 4500 से ज्यादा वैकेंसी, उम्र सीमा 42 साल

10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए 4500 से ज्यादा वैकेंसी, उम्र सीमा 42 साल
Education Result
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने विभिन्न पदों के लिए 4500 से ज्यादा भर्तियां निकाली हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 05 मार्च, 2016 से 04 अप्रैल, 2016 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

इन पदों पर निकाली गई हैं भर्तियां - 
शिफ्ट अटेंडेंट - 2426 पद
यूडीसी - 447 पद
एलडीसी - 964 पद
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर - 3 पद 
ग्रिड सब स्टेशन ऑपरेटर - 418 पद 
यूडीसी (हेड ऑफिस/फील्ड): 36 पद
एलडीसी (हेड ऑफिस/फील्ड): 109 पद
सेक्शन ऑफिसर - 04 पद
डिविजनल अकाउंटेंट: 21 पद
अकाउंट्स क्लर्क: 15 पद
एनालिस्ट: 8 पद
असिस्टेंट फायर ऑपरेटर: 3 पद
असिस्टेंट स्टोर कीपर : 2 पद
फोरमैन ग्रेड-II (हेडेल ): 1 पद
फोरमैन ग्रेड-II (थर्मल) (इलेक्ट्रिकल ट्रेड): 5 पद
फोरमैन ग्रेड-II (थर्मल) (मैकेनिकल ट्रेड): 4 पद
ऑपरेटर (हेडेल) इलेक्ट्रिकल : 5 पद
ऑपरेटर (हेडेल) मैकेनिकल : 3 पद
स्टोर मुंशी : 3 पद
टेक्नीशियन (थर्मल) इलेक्ट्रिशियन: 8 पद
टेक्नीशियन (थर्मल) फिटर : 8 पद
टेक्नीशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) : 4 पद
टेक्नीशियन (थर्मल) इंस्ट्रयूमेंटेशन एंड कंट्रोल: 3 पद
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर : 9 पद 

चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा। 

आवेदन करने व योग्यता, अनुभव संबंधी और अधिक जानकारी के लिए www.hssc.gov.in पर लॉग इन करें। इसके अलावा उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन संबंधी मदद के लिए इन हेल्पलाइनों पर भी कॉल कर सकते हैं - 9115004036, 91004037, 9115004038, 9115004039

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
HSSC Recruitment 2016, Government Jobs, UDC, LDC, हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, एचएसएससी, भर्तियां, सरकारी नौकरी, Job In Haryana