मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' 2 मई को दोपहर 12 बजे लाइव आकर स्टूडेंट्स से बात करेंगे और कोविड-19 (Covid-19) की वजह से पढ़ाई पर हो रहे असर के बारे में उनके सवालों के जवाब भी देंगे. इस बात की जानकारी खुद मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. स्टूडेंट्स मंत्री से अपने सभी सवाल हैशटैग #EducationMinisterGoesLive का इस्तेमाल करके पूछे सकते हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्री ने गुरुवार को वीडियो जारी करके कहा कि इस वेबिनार में पढ़ाई से संबंधित स्टूडेंट्स की समस्याओं और उनके सुझावों पर ध्यान दिया जाएगा. मंत्री ने ये भी जानकारी दी कि स्टूडेंट्स से बात करने के बाद वे जल्द ही टीचर्स के लिए एक अलग से वेबिनार आयोजित करेंगे. हालांकि, इस वेबिनार की तारीख और समय अभी तय नहीं किया गया है. मंत्री ने स्टूडेंट्स से कहा है कि वे अपने सभी सवाल हैशटैग #EducationMinisterGoesLive का इस्तेमाल करके पूछे सकते हैं.
प्रिय विद्यार्थियों, वर्तमान स्थिति में आपके मन में कई प्रश्न आने स्वाभाविक हैं? मैं वेबिनार द्वारा 2 मई, 12 pm को आपसे संवाद स्थापित करूँगा।
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 30, 2020
आप #EducationMinisterGoesLive के साथ मेरे ट्विटर @DrRPNishank व मंत्रालय के ट्विटर @HRDMinistry को टैग/मेंशन कर अपने प्रश्न साझा करें। pic.twitter.com/yOwr37Lp08
विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने ट्वीट में लिखा, "प्रिय विद्यार्थियों, वर्तमान स्थिति में आपके मन में कई प्रश्न आने स्वाभाविक हैं? मैं वेबिनार द्वारा 2 मई को दोपहर 12 बजे आपसे संवाद स्थापित करूंगा.आप #EducationMinisterGoesLive के साथ मेरे ट्विटर @DrRPNishank व मंत्रालय के ट्विटर @HRDMinistry को टैग/मेंशन कर अपने प्रश्न साझा करें।"
बता दें कि ये दूसरी बार होगा कि जब मानव संसाधन विकास मंत्री लाइव आकर स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब देंगे. इससे पहले भी वे 27 अप्रैल को स्टूडेंट्स और अभिभावकों के बोर्ड एग्जाम, जेईई मेन, नीट, सिलेबस, अकेडमिक कैलेंडर समेत तमाम सवालों के जवाब दे चुके हैं.
इस दौरान अभिभावकों की तरफ से सबसे ज्यादा सवाल बोर्ड के पेंडिंग एग्जाम के बारे में पूछे गए थे. इस बारे में बात करते हुए मंत्री ने कहा था कि 83 सब्जेक्ट्स के एग्जाम अभी पेंडिंग हैं, जिसमें से सिर्फ 29 ही मेन सब्जेक्ट्स हैं. सीबीएसई (CBSE) सभी मेन सब्जेक्ट की लिस्ट पहले ही जारी कर चुका है. बोर्ड की परीक्षाएं लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्थिति सुधरने पर आयोजित की जाएंगी.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने पेरेंट्स से अनुरोध किया है था कि स्टूडेंट्स इस समय घरों में हैं. ऐसे में पेरेंट्स उन्हें आजादी से पढ़ने दें. उनपर पढ़ाई को लेकर किसी तरह का दबाव ना बनाएं. इसके साथ ही पेरेंट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान होने के बाद स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार रहें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं