HPBOSE के 10वीं क्‍लास के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्‍सा लिया है वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्‍ट देख पाएंगे.

HPBOSE के 10वीं क्‍लास के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

HPBOSE ने 10वीं क्‍लास का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्‍सा लिया है वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर Hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्‍ट देख पाएंगे. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा, थर्ड पार्टी की वेबसाइट पर भी रिजल्‍ट उपलब्‍ध रहेगा. इस बार की परीक्षा में 63.39 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
 

रिजल्‍ट घोषित होने के बाद छात्र अपने रिजल्‍ट का प्रिंटआउट ले सकते हैं और इसका उपयोग ओरिजिनल मार्कशीट नहीं आने तक कर सकते हैं.
  ऐसे चेक करें HPBOSE Class 10 का रिजल्‍ट?
Step One: सबसे पहले HPBOSE की ऑफिशि‍यल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
Step Two: अब रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
Step Three: अगले पेज पर "10th (Regular/Compartment/Additional/Improvement) Examination, March-2018" लिंक पर क्लिक करें
Step Four: सभी जरूरी डिटेल सबमिट करें.
Step Five: आपका रिजल्‍ट पेज पर दिखने लगेगा.
  इस साल HPBOSE ने 12वीं कक्षा के 98,281 छात्रों के लिए रिजल्‍ट जारी किया था, जिसमें से 68,469 छात्र इस परीक्षा में सफल हो पाए थे. सफल छात्रों में 46, 531 छात्र फर्स्‍ट डिविजन वहीं 18, 337 छात्र सैकेंड डिविजन से पास हुए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com