विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2020

HPBOSE Board 10th Result 2020 Toppers: हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में कांगड़ा की तनु ने किया टॉप, यहां देखें टॉप 3 की List

 HPBOSE 10th result 2020: हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल कांगड़ा की तनु ने 98.71 नंबरों के साथ टॉप किया है.

HPBOSE Board 10th Result 2020 Toppers: हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में कांगड़ा की तनु ने किया टॉप, यहां देखें टॉप 3 की List
HPBOSE 10th result 2020: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है.
नई दिल्ली:

HPBOSE Board 10th Result 2020 Toppers List: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 68.11 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 61.2 फीसदी छात्र पास हुए थे. पिछले साल के मुकाबले इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बेहतर आया है. हालांकि, रिजल्ट जारी होने से पहले ही हिमाचल प्रदेश बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो गई, जिसके चलते स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने में काफी मुश्किलें हुईं. इस साल हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में कांगड़ा की तनु ने 98.71 फीसदी नंबर पाकर टॉप किया है. दूसरे स्थान पर 98.57 फीसदी नंबर के साथ हमीरपुर के क्षितिज शर्मा ने अपनी जगह बनाई है. जबकि तीसरे स्थान पर 98.43 फीसदी नंबरों के साथ तीन छात्रों ने कब्जा किया है. तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने वालों में बिलासपुर के वंश गुप्ता, कांगड़ा की शगुन राणा और बिलासपुर की अनिषा शर्मा हैं. 

HPBOSE 10th result 2020:  Direct Link

इस साल ऐसा रहा 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में इस साल कुल 1,04,323 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 70,371 स्टूडेंट्स को परीक्षा में कामयाबी मिली है. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 53,526 लड़कों ने हिस्सा लिया था, जबकि परीक्षा देने वाली लड़कियों की संख्या 50,094 थी. हिमाचल प्रदेश की 10वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले लड़कों में  कुल 34,560 छात्र पास हुए हैं, जबकि लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. इस साल हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 35,811 लड़कियां पास हुई हैं, जो लड़कों के मुकाबले ज्यादा है.

jq4cg30g

HPBOSE 10th result 2020: स्टूडेंट्स इस तरह से चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट  hpbose.org पर जाएं. 
- इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
- अब Class 10 Results के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और पूछी गई जानकारी भरें. 
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
- अपना रिजल्ट चेक करके प्रिंटआउट ले सकेंगे. 


बता दें कि इस बार हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा  (HPBOSE) में करीब 1.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. रिजल्ट के बाद अब ऑनलाइन मार्कशीट को सरकारी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके बाद मूल प्रमाणपत्र बाद में जारी किया जाएगा, जिसे सभी छात्र अपने-अपने स्कूलों से जाकर ले सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NTET 2024: राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण की तिथि 22 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
HPBOSE Board 10th Result 2020 Toppers: हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में कांगड़ा की तनु ने किया टॉप, यहां देखें टॉप 3 की List
NIOS Admission 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 10वीं में दाखिले की न्यूनतम उम्र 14 साल
Next Article
NIOS Admission 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 10वीं में दाखिले की न्यूनतम उम्र 14 साल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com