विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने उत्तीर्ण प्रतिशत में संशोधन किया

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने उत्तीर्ण प्रतिशत में संशोधन किया
Education Result

भारी तादाद में विद्यार्थियों के उनके प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में फेल होने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पास होने का प्रतिशत संशोधित किया है। इसके तहत अब कुल मिलाकर 45 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी उत्तीर्ण माने जाएंगे।

इससे पहले आंतरिक और बाहरी परीक्षाओं दोनों में ही कम से कम 45-45 प्रतिशत और पूर्ण योग में भी 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य था। इससे बड़ी संख्या में विद्यार्थी फेल हो गए। कुलपति एडीएन बाजपेयी की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय किया गया। इस बैठक में प्रधान सचिव (शिक्षा), उच्च शिक्षा निदेशक, प्रो-वीसी, ईसी सदस्य, विधायक बाबर ठाकुर आदि शमिल हुए। संशोधित परिणाम 17 सितम्बर तक घोषित कर देने का निर्देश दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, Himachal Pradesh University, HPU, एचपीयू, Pass Percentage