प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
मशहूर प्रोफेश्नल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन (LinkedIn) ने 1 जनवरी, 2015 से 1 दिसंबर, 2015 के बीच नियुक्तियों और भर्तियों की गतिविधियों के आधार पर एक लिस्ट तैयार की है जिसका नाम है - '2015 की सबसे हॉट स्किल्स'। इस लिस्ट में वो प्रोफेशन हैं जिनकी इन दिनों मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है और जहां मोटी सैलरी मिल रही है। उम्मीद के मुताबिक आईटी फील्ड से जुड़ी स्किल्स की सबसे ज्यादा डिमांड है।
लिंक्डइन के डाटा विश्लेषक और स्ट्रेटेजी रिसर्चर सोहन मूर्ति ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ''हमने इस बात को नोटिस किया कि 2015 के अंतिम महीनों में भी बहुत सी कंपनियां नियुक्तियां कर रही थीं, ऐसे में ये बात जाहिर है कि इस तरह की स्किल्स 2016 के शुरुआती महीनों में भी डिमांड में रहेंगी।
ये भी पढ़ें: Job: इसरो में ग्रेजुएट्स के लिए 185 वैकेंसी, बढ़िया सैलरी, 11 फरवरी तक करें एप्लाई
ट्रेंड्स
वर्ष 2015 में लिंक्डइन की लिस्ट में कुछ नई स्किल्स को जगह दी गई हैं। ये हैं - कॉर्पोरेट लॉ एंड गवर्नेंस, मिलिट्री एंड डिफेंस, ऑटोमेटिव सर्विस, पार्ट्स एंड डिजाइन। ये स्किल्स को 2014 में जगह नहीं दी गई थी। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को 2014 की तुलना में 2015 की लिस्ट में 14 पायदान ऊपर जगह मिली है जबकि यूजर इंटरफेस डिजाइन 7 स्पॉट ऊपर पहुंची है। कुछ स्किल्स की डिमांड 2014 की तुलना में कम हो गई है। सोशल मीडिया मार्केटिंग स्किल 2014 की तुलना में वर्ष 2015 की लिस्ट में 11 पायदान नीचे पहुंच गई है।
यहां भी है अवसर: DU के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए जॉब, लास्ट डेट 1 फरवरी
लिंक्डइन के मुताबिक 2015 की हॉट स्किल्स (भारत) -
1. क्लाउड एंट डिस्ट्रिब्यूटिड कंप्यूटिंग
2. स्टेटिस्टिकल एनालिसिस एंड डाटा माइनिंग
3. स्टोरेज सिस्टम एंड मैनेजमेंट
4. यूजर इंटरफेस डिजाइन
5. एलगोरिथ्म डिजाइन
6. पीआर एंड कम्युनिकेशन
7. नेटवर्क एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी
8. वेब आर्किटेक्चर एंड डेवलपमेंट फ्रेमवर्क्स
9. पर्ल/पायथन रूबी
10. वर्चुअलाइजेशन
11. इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
12. पब्लिक पॉलिसी एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स
13. डाटा प्रेजेन्टेशन
14. कॉर्पोरेट लॉ एंड गवर्नेंस
15. मोबाइल डेवलपमेंट
16. मैक, लाइनेक्स और यूनिक्स सिस्टम
17. सोशल मीडिया मार्केटिंग
18. इकोनॉमिक्स
19. गेम डेवलपमेंट
20. शेल स्क्रिप्टिंग लेंग्वेजेस
21. डाटा इंजीनियरिंग एंड डाटा वेयरहाउसिंग
22. ऑटोमेटिव सर्विस, पार्ट्स एंड डिजाइन
23. मिडलवेयर एंड इंटिग्रेशन सॉफ्टवेयर
24. डिजिटल एंड ऑनलाइन मार्केटिंग
25. मिलिट्री एंड डिफेंस
लिंक्डइन के डाटा विश्लेषक और स्ट्रेटेजी रिसर्चर सोहन मूर्ति ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ''हमने इस बात को नोटिस किया कि 2015 के अंतिम महीनों में भी बहुत सी कंपनियां नियुक्तियां कर रही थीं, ऐसे में ये बात जाहिर है कि इस तरह की स्किल्स 2016 के शुरुआती महीनों में भी डिमांड में रहेंगी।
ये भी पढ़ें: Job: इसरो में ग्रेजुएट्स के लिए 185 वैकेंसी, बढ़िया सैलरी, 11 फरवरी तक करें एप्लाई
ट्रेंड्स
वर्ष 2015 में लिंक्डइन की लिस्ट में कुछ नई स्किल्स को जगह दी गई हैं। ये हैं - कॉर्पोरेट लॉ एंड गवर्नेंस, मिलिट्री एंड डिफेंस, ऑटोमेटिव सर्विस, पार्ट्स एंड डिजाइन। ये स्किल्स को 2014 में जगह नहीं दी गई थी। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को 2014 की तुलना में 2015 की लिस्ट में 14 पायदान ऊपर जगह मिली है जबकि यूजर इंटरफेस डिजाइन 7 स्पॉट ऊपर पहुंची है। कुछ स्किल्स की डिमांड 2014 की तुलना में कम हो गई है। सोशल मीडिया मार्केटिंग स्किल 2014 की तुलना में वर्ष 2015 की लिस्ट में 11 पायदान नीचे पहुंच गई है।
यहां भी है अवसर: DU के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए जॉब, लास्ट डेट 1 फरवरी
लिंक्डइन के मुताबिक 2015 की हॉट स्किल्स (भारत) -
1. क्लाउड एंट डिस्ट्रिब्यूटिड कंप्यूटिंग
2. स्टेटिस्टिकल एनालिसिस एंड डाटा माइनिंग
3. स्टोरेज सिस्टम एंड मैनेजमेंट
4. यूजर इंटरफेस डिजाइन
5. एलगोरिथ्म डिजाइन
6. पीआर एंड कम्युनिकेशन
7. नेटवर्क एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी
8. वेब आर्किटेक्चर एंड डेवलपमेंट फ्रेमवर्क्स
9. पर्ल/पायथन रूबी
10. वर्चुअलाइजेशन
11. इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
12. पब्लिक पॉलिसी एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स
13. डाटा प्रेजेन्टेशन
14. कॉर्पोरेट लॉ एंड गवर्नेंस
15. मोबाइल डेवलपमेंट
16. मैक, लाइनेक्स और यूनिक्स सिस्टम
17. सोशल मीडिया मार्केटिंग
18. इकोनॉमिक्स
19. गेम डेवलपमेंट
20. शेल स्क्रिप्टिंग लेंग्वेजेस
21. डाटा इंजीनियरिंग एंड डाटा वेयरहाउसिंग
22. ऑटोमेटिव सर्विस, पार्ट्स एंड डिजाइन
23. मिडलवेयर एंड इंटिग्रेशन सॉफ्टवेयर
24. डिजिटल एंड ऑनलाइन मार्केटिंग
25. मिलिट्री एंड डिफेंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
High Paying Jobs In India, Top Skills, Skills In Demand, Jobs, Careers, LinkedIn, Hottest Skills, Skills For Job, Job In 2016, Best Sector Of 2016, Hot Sector Of 2016, जॉब, नौकरी, स्किल्स, लिंक्डिन