विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इवनिंग कॉलेजों को कहीं से न समझें कम, मिलते हैं ये ढेरों फायदे

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इवनिंग कॉलेजों को कहीं से न समझें कम, मिलते हैं ये ढेरों फायदे
नई दिल्ली: अगर आपने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई किया है तो एक बार इवनिंग कॉलेजों पर गौर फरमाना न भूलें। दिल्ली यूनिवर्सिटी के इवनिंग कॉलेजों के अपने कई फायदे हैं। अक्सर छात्र कट-ऑफ में मार्क्स न आने के कारण या फिर सीटें जल्दी फुल हो जाने के चलते एडमिशन की उम्मीद छोड़ बैठते हैं, लेकिन इवनिंग कॉलेज उनकी ये उम्मीद काफी हद तक बरकरार रखते हैं।

जानिए DU के कौन-कौन से कॉलेज गर्ल्स को दे रहे हैं कटऑफ मार्क्स में कितनी छूट

दिल्ली यूनिवर्सिटी की कट-ऑफ की बात करें तो इवनिंग की कट-ऑफ मॉर्निंग शिफ्ट की तुलना में कम होती है। जिससे छात्र के पास एडमिशन पाने का एक लास्ट चांस मौजूद रहता है। इसके अलावा इवनिंग उन छात्रों के लिए भी एक बेहतर विकल्प है, जोकि पार्ट-टाइम काम करना चाहते हैं या फिर कर रहे हों। इसकी क्लासेस दोपहर करीब तीन बजे से शुरु होती है, जिससे पढ़ाई के साथ-साथ काम करने का भी पूरा मौका मिलता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहिए? कटऑफ आने पर यूं निकालें अपना बेस्ट ऑफ फॉर

अगर आपको लगता है कि इवनिंग कॉलेज में मॉर्निंग के मुकाबले कुछ अलग तरह से पढ़ाई होती है, तो ऐसा सोचना बिलकुल गलत है। यहां पर भी आपको मॉर्निंग जैसी ही सभी सुविधाएं दी जाती हैं और आप जो भी कोर्स करें उसमें मॉर्निंग और इवनिंग में किसी भी तरह का अंतर नहीं रहता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला: जानिए कट-ऑफ आने के बाद कैसे मिलेगा कॉलेज में एडमिशन

डालिए एक नजर डीयू के बेहतरीन इवनिंग कॉलेजों पर...
1. दयाल सिंह कॉलेज (इवनिंग)
2. पी.जी.डी.ए.वी कॉलेज (इवनिंग)
3. शहीद भगत सिंह कॉलेज (इवनिंग)
4. श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग)
5. सत्यावती कॉलेज (इवनिंग)
6. जाखिर हुसैन पोस्ट ग्रेजुएट इवनिंग कॉलेज
7. श्री ऑरोबिंदो कॉलेज (इवनिंग)
8. मोतीलाल नेहरू कॉलेज (इवनिंग)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com