नयी दिल्ली:
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टीआईएसएस) - एसवीई ने युवा हेल्थकेयर के साथ मिलकर हेल्थकेयर से जुड़े कुछ कोर्स शुरू किए हैं. 12वीं पास युवा इन सभी कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2016 है. कोर्स और योग्यता से जुड़ी जानकारी का पूरा ब्योरा इस प्रकार है -
एडमिशन से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए www.yuvahealthcare.org पर लॉग इन करें.
कोर्स | योग्यता | अवधि |
डिप्लोमा इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी एंड अल्ट्रासाउंड असिस्टेंट | साइंस से 12वीं पास | 1.5 वर्ष |
डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी | साइंस से 12वीं व पाथोलॉजी लैब में काम करने का अनुभव | 1.5 वर्ष |
बी. वोकेश्नल पेशेंट केयर मैनेजमेंट | किसी भी विषय में 12वीं पास | 3 वर्ष |
बी. वोकेश्नल इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी | साइंस से 12वीं पास | 3 वर्ष |
बी. वोकेश्नल इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी | साइंस से 12वीं पास | 3 वर्ष |
एडमिशन से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए www.yuvahealthcare.org पर लॉग इन करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Healthcare Courses, TISS, Tata Institute Of Social Sciences, हेल्थकेयर, टिस, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस