विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

TISS से करें हेल्थकेयर से जुड़े कोर्सेज, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

TISS से करें हेल्थकेयर से जुड़े कोर्सेज, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
नयी दिल्ली: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टीआईएसएस) - एसवीई ने युवा हेल्थकेयर के साथ मिलकर हेल्थकेयर से जुड़े कुछ कोर्स शुरू किए हैं. 12वीं पास युवा इन सभी कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2016 है. कोर्स और योग्यता से जुड़ी जानकारी का पूरा ब्योरा इस प्रकार है - 
 
कोर्सयोग्यताअवधि
डिप्लोमा इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी एंड अल्ट्रासाउंड असिस्टेंटसाइंस से 12वीं पास1.5 वर्ष
डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीसाइंस से 12वीं व पाथोलॉजी लैब में काम करने का अनुभव1.5 वर्ष
बी. वोकेश्नल पेशेंट केयर मैनेजमेंटकिसी भी विषय में 12वीं पास3 वर्ष
बी. वोकेश्नल इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजीसाइंस से 12वीं पास3 वर्ष
बी. वोकेश्नल इन डायलिसिस टेक्नोलॉजीसाइंस से 12वीं पास3 वर्ष
 
एडमिशन से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए www.yuvahealthcare.org पर लॉग इन करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Healthcare Courses, TISS, Tata Institute Of Social Sciences, हेल्थकेयर, टिस, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com