विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

यहां अब इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए नहीं देना होगा एंट्रेंस एग्जाम

यहां अब इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए नहीं देना होगा एंट्रेंस एग्जाम
प्रतीकात्मक तस्वीर...
Education Result
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कहा है कि इंजीनियरिंग के लिए डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (डीईटी) की वर्ष 2016-17 के सत्र से जरूरत नहीं होगी ।

हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया, ‘‘सरकारी एवं सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्नीक संस्थानों में इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स के लिये प्रवेश छात्र द्वारा पास की गयी परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।’’ 

उन्होंने कहा कि इस निर्णय से छात्रों और उनके अभिभावकों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रोफेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स की तर्ज पर ऑनलाइन सिस्टम के जरिये 2016-17 सत्र में प्रवेश के निर्देश जारी कर दिये हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Haryana Colleges, Engineering Entrance Exam, Engineering Diploma Courses, इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स, एंट्रेस एग्जाम, मेरिट, प्रवेश परीक्षा