विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2017

हर जिले में 20 स्पोर्ट्स नर्सरी तैयार करेगी हरियाणा सरकार

हर जिले में 20 स्पोर्ट्स नर्सरी तैयार करेगी हरियाणा सरकार
हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज
Education Result
अंबाला: ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिये हरियाणा सरकार सभी 22 जिलों में स्पोर्ट्स नर्सरी की स्थापना कर रही है. इन नर्सरियों में स्कूली बच्चे अपनी पसंद के खेल में ट्रेनिंग ले पाएंगे.

राज्य के खेल मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट में योग एवं व्यायामशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि इन बच्चों को 2000 रुपये की मासिक छात्रवृति जबकि इन नर्सरी को चलाने वाले स्कूल या संस्थान को खेल उपकरणों और अन्य खर्चों के लिये एक लाख 25 हजार रुपये दिये जाएंगे. 

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 6500 गांवों में लगभग दो एकड़ क्षेत्र में योग एवं व्यायामशालों की स्थापना की जाएगी. इनमें से 900 योग एवं व्यायामशालाओं का निर्माण इस साल किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Haryana Govt, Sports Nurseries, ओलंपिक, हरियाणा सरकार, स्पोर्ट्स नर्सरी