विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2016

अब UPSC पैटर्न पर होगी HCS प्रारंभिक परीक्षा

अब UPSC पैटर्न पर होगी HCS प्रारंभिक परीक्षा
चंडीगढ़: हरियाणा मंत्रिमंडल ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए यूपीएससी की तरह का पैटर्न अपनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि मंत्रिमंडल की बैठक यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई। मंत्रिमंडल ने कृषि विभाग का नाम बदलकर कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

मंत्रिमंडल ने संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न अपनाने का फैसला किया।

अब द्वितीय प्रत्र के रूप में 100 अंक का सिविल सेवा ऐप्टीट्यूड टेस्ट होगा। दोनों प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ होंगे और अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में होंगे।

प्रत्येक पत्र की अवधि दो घंटे की होगी और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Haryana Civil Services Exam, HCS Prelims, UPSC, UPSC Prelims, सिविल सेवा परीक्षा, यूपीएससी, संघ लोक सेवा आयोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com