Happy Engineers Day 2020: आज इंजीनियर्स डे है. हर साल 15 सितंबर को एम विश्वेश्वरैया (M. Visvesvaraya) की जयंती के मौके पर इंजीनियर्स डे (Engineers Day 2020) मनाया जाता है. विश्वेश्वरैया (M. Visvesvaraya) पूरी दुनिया के इंजीनियर्स के लिए मिसाल हैं. विश्वेश्वरैया ने कई महत्वपूर्ण कार्यों जैसे नदियों के बांध, ब्रिज और पीने के पानी की स्कीम आदि को कामयाब बनाने में भी अविस्मरणीय योगदान दिया है. एम विश्वेश्वरैया (M. Visvesvaraya) को साल 1955 में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. आइए इंजीनियर्स डे के मौके पर आपको बताते हैं साल 2020 के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में जिसमें आप एडमिशन लेकर एक काबिल इंजीनियर बन सकते हैं.
NIRF Ranking 2020 (भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज)
NIRF देशभर के संस्थानों की रैंकिंग तय करता है. इसकी मंजूरी NIRF (National Institutional Ranking Framework) को 29 सितंबर, 2015 में मिली थी. 4 अप्रैल 2016 को पहली इंडिया रैंकिंग-2016 जारी जारी की गई. वहीं, साल 2020 की रैंकिंग के हिसाब से इस साल देश में टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थान ये हैं:
ये हैं भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज
1. आईआईटी मद्रास
2.आईआईटी दिल्ली
3. आईआईटी बॉम्बे
4. आईआईटी कानपुर
5. आईआईटी खड़गपुर
6. आईआईटी रुड़की
7. आईआईटी गुवाहाटी
8. आईआईटी हैदराबाद
9. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तिरुचिरापल्ली
10. आईआईटी इंदौर
इन आधार पर तय की जाती है रैंकिंग
NIRF की रैंकिंग टीचिंग, लर्निंग और संसाधन, रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन के परिणाम, धारणा आदि आधारों पर तय की जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं