Gujarat University Semester Exam Schedule: गुजरात विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) पाठ्यक्रमों के लिए सेमेस्टर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. गुजरात विश्वविद्यालय (Gujarat University) ने घोषणा की है कि स्नातक छात्रों और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए सेमेस्टर 3 और 5 के लिए परीक्षाएं 29 दिसंबर 2020 से 7 जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएंगी. बता दें कि परीक्षाएं (Gujarat University Exam 2020) पहले आयोजित होने वाली थीं, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थीं.
Gujarat University Semester Exam Schedule: Direct Link
परीक्षा के लिए मिलेगा इतना समय
विश्वविद्यालय ने अपने सर्कुलर में यह भी कहा है कि जिन कॉलेजों में परीक्षा आयोजित की जाएंगी, वहां महामारी को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा. विश्वविद्यालय ने यह भी कहा है कि महामारी के चलते परीक्षा की अवधि को घटाकर दो घंटे कर दिया गया है, यानी उम्मीदवारों को परीक्षा करने के लिए अब सिर्फ 2 घंटे का समय ही दिया जाएगा.
परीक्षा केंद्र का करें चयन
गुजरात विश्वविद्यालय छात्रों को ऑफ़लाइन परीक्षाओं के लिए अपने घर के पास परीक्षा केंद्रों को चुनने का विकल्प भी दे रहा है. इसके लिए छात्रों को गुजरात विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा सेक्शन के अंदर परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा.
परीक्षा केंद्र का चयन करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर 2020 है. गुजरात विश्वविद्यालय राज्य भर में 45 केंद्रों पर सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं