GSEB Gujarat Board 10th Result 2020: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने 10वीं परीक्षाओं का रिजल्ट आज सुबह 6 बजे जारी कर दिया है. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप स्कोर 94.66 फीसदी रहा है. इस बार गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 60.64 फीसदी रहा है. जबिक साल 2019 में 10वीं क्लास में 66.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. पिछले साल के मुकाबले इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में गिरावट आई है. पास होने वाले स्टूडेंट्स में 56.53 फीसदी लड़के हैं. जबकि लड़कियों ने 66.02 फीसदी के साथ बाजी मार ली है. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल कम स्टूडेंट्स पास हुए हैं. गुजरात बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.
पिछले साल के मुकाबले इस साल 10वीं का रिजल्ट रहा खराब
आंकड़ों के मुताबिक, इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा में A1 ग्रेड हासिल करने वाले छात्रों की संख्या पिछले साल के मुकाबले आधी से भी कम हो गई है. पिछले साल 4,974 स्टूडेंट्स को A1 ग्रेड मिला था, जबकि इस साल सिर्फ 1,671 स्टूडेंट्स ही A1 ग्रेड हासिल कर पाए हैं. इसी तरह इस साल 23,754 स्टूडेंट्स को A2 ग्रेड मिला है, जबकि पिछले साल A2 ग्रेड लाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 32,375 थी. इस साल 58,128 स्टूडेंट्स को B1 ग्रेड मिला है, जबकि पिछले साल B1 ग्रेड हासिल करने वालों की संख्या 70,677 थी. वहीं, D ग्रेड हासिल करने वालों की संख्या पिछले साल के मुकाबले इस साल डबल हो गई है. इस साल करीब 14,000 स्टूडेंट्स को D ग्रेड मिला है, जबिक पिछले साल सिर्फ 6,288 स्टूडेंट्स को ही D ग्रेड मिला था.
सूरत जिले में पास हुए सबसे ज्यादा छात्र
सप्रेदा केंद्र के छात्र सबसे ज्यादा सफल हुए हैं. यहां पर 94.78 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं रोवाबरी केंद्र के छात्रों का प्रतिशत सबसे कम रहा है. इस बार यहां से मात्र 14.09 फीसदी ही छात्र पास हुए हैं. बात करें जिलों की तो गुजरात बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में सूरत ने बाजी मारी है. यहां पर 74.66% फीसदी छात्र सफल हुए हैं. जबकि दाहोद में सबसे कम 47.47 फीसदी ही छात्र सफल हुए हैं.
गुजरात बोर्ड (GSEB) ने इस साल 10वीं क्लास (SSC) की परीक्षा 5 मार्च से 17 मार्च के बीच आयोजित कराई थी. पिछले साल 10वीं क्लास का रिजल्ट 21 मई को जारी किया गया था. लेकिन इस साल कोरोनावायरस के चलते रिजल्ट जारी करने में देरी हो गई है. इस बार गुजरात बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट (Gujarat Board 10th Result 2020) 9 जून को जारी किया है. बता दें कि गुजरात बोर्ड 10वीं क्लास से पहले ही 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर चुका है. उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड इसी महीने 12वीं क्लास का कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट भी जारी कर देगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं