GPAT 2022: देश के फॉर्मेसी कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 अप्रैल को किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शनिवार, 9 अप्रैल को ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2022) का आयोजन करेगा, जीपीएटी 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होंगे. जिन उम्मीदवारों ने फार्मेसी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in के माध्यम से जीपीएटी हॉल टिकट 2022 डाउनलोड कर सकते हैं.
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और भारतीय फार्मेसी परिषद ((PCI) द्वारा अप्रूफ्ड एमफार्मा कार्यक्रम में प्रवेश के लिए किया जाता है. 2018 तक, यह परीक्षा एआईसीटीई द्वारा आयोजित की जाती थी. 2019 के बाद इस परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जा रहा है.
GPAT 2022 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in पर जाएं.
-होमपेज पर, "GPAT हॉल टिकट 2022 डाउनलोड" लिंक पर क्लिक करें.
-सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
-GPAT 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट लें.
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2022) प्रश्न पत्र में फिजिकल केमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी विषयों के प्रश्न होंगे. परीक्षा के पैटर्न को समझने के लिए उम्मीदवार एनटीए द्वारा आयोजित मॉक टेस्ट दे सकते हैं. परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को जीपीएटी स्कोर के साथ कॉलेजों में अलग से आवेदन करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं