विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

400 आईटीआई को अपग्रेड करने के लिए सरकार ने विश्व बैंक से किया गठजोड़

400 आईटीआई को अपग्रेड करने के लिए सरकार ने विश्व बैंक से किया गठजोड़
राजीव प्रताप रूडी
नई दिल्ली: सरकार ने बताया कि उसने देशभर में 400 आईटीआई को अपग्रेड करने के लिए विश्व बैंक के साथ गठजोड़ किया है।

लोकसभा में प्रश्न के उत्तर में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि देश के 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में  व्यवसायिक प्रशिक्षण उन्नयन परियोजना के तहत 400 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं को अपग्रेड करने के लिए विश्व बैंक के साथ गठजोड़ किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना की शुरुआत दिसंबर 2007 की है और यह सितंबर 2016 में बंद होनी है। इसके तहत कोष की हिस्सेदारी का अनुपात 75 : 25 है जबकि पूर्वोत्तर राज्यों के लिए यह अनुपात 90 : 10 है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
World Bank, Industrial Training Institutes, Iti, आईटीआई, विश्व बैंक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com