विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2016

देश में खोले जाएंगे 62 नए जवाहर नवोदय विद्यालय, कैबिनेट ने दी मंजूरी

देश में खोले जाएंगे 62 नए जवाहर नवोदय विद्यालय, कैबिनेट ने दी मंजूरी
नई दिल्ली: सरकार ने 62 जिलों में एक-एक जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दे दी है. इन जिलों में अब तक कोई भी जवाहर नवोदय विद्यालय नहीं हैं. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में अर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 62 जिलों में एक-एक जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, परियोजना की पूरी लागत 2,871 करोड़ रूपए है. नए जवाहर नवोदय विद्यालय जिन राज्यों में खुलने हैं, वे हैं... छत्तीसगढ़ में 11, गुजरात में आठ, दिल्ली में सात, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में पांच-पांच. अन्य राज्यों में भी केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जाने वाले ये स्कूल खोले जायेंगे.

बयान के अनुसार, 12वीं योजना के तहत इसमें पूरा खर्च 109.53 करोड़ रूपए आएगा. बयान में कहा गया है कि ये नवोदय विद्यालय प्रतिभाशाली छात्रों, विशेष रूप से ग्रामीण पृष्ठभूमि वालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हैं. आशा है कि नए विद्यालयों के खुलने से करीब 35 हजार छात्रों को लाभ होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्र सरकार, कैबिनेट, Jawahar Navodaya Vidyalaya, Central Govt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com