विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2018

Dr. Govindappa Venkataswamy: कौन थे डॉक्टर गोविंदप्पा वेंकटस्वामी? जानिए 5 खास बातें

गूगल ने आज महान नेत्र चिकित्सक Dr. Govindappa Venkataswamy के 100वें जन्मदिन के मौके पर बेहद शानदार डूडल बनाया है. डॉक्टर गोविंदप्पा वेंकटस्वामी ने अरविंद आई हॉस्पिटल की स्थापना की थी.

Dr. Govindappa Venkataswamy: कौन थे डॉक्टर गोविंदप्पा वेंकटस्वामी? जानिए 5 खास बातें
Dr. Govindappa Venkataswamy 100th Birthday: आज डॉक्टर गोविंदप्पा वेंकटस्वामी का 100वां जन्मदिन है
नई दिल्ली: महान नेत्र चिकित्सक डॉक्टर गोविंदप्पा वेंकटस्वामी (Dr. Govindappa Venkataswamy) का आज 100वां जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के मौके पर गूगल ने डूडल (Google Doodle) बनाकर उन्हें याद किया है. गोविंदप्पा वेंकटस्वामी का जन्म 1 अक्टूबर 1918 में  तमिलनाडु के वडामलप्पुरम में हुआ था. वेंकटस्वामी भारत के प्रसिद्ध  नेत्र चिकित्सक थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन नेत्रहीनों को रोशनी देने में समर्तिप कर दिया था. Dr. Govindappa Venkataswamy ने 3 बेड फेसिलिटी के साथ अरविंद आई हॉस्पिटल की स्थापना की थी. डॉ गोविंदप्पा वेंकटस्वामी के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं..
 

Dr. Govindappa Venkataswamy के जीवन से जुड़ी खास बातें


1. डॉक्टर गोविंदप्पा वेंकटस्वामी को 30 साल की उम्र में रूमेटॉइड अर्थराइट (गठिया) की बीमारी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने नेत्र चिकित्सा का अध्ययन करना शुरू किया था.

2. डॉक्टर वेंकटस्वामी (Dr. Venkataswamy) ने साल 1976 में अरविंद आई हॉस्पिटल की स्थापना की थी. उनके इस अस्पताल में बेहद ही कम खर्च में मरीजों का इलाज किया जाता है. इस अस्पताल में 3600 बिस्तर हैं. अस्पताल में हर साल तकरीबन 2 लाख से भी ज्यादा लोगों की सर्जरी होती है.

3. अपने जीवनकाल में डॉक्टर गोविंदप्पा वेंकटस्वामी ने 1 लाख से ज्यादा लोगों की आंखों की सर्जरी की थी.

4. साल 1973 में भारत सरकार की तरफ से डॉक्टर गोविंदप्पा वेंकटस्वामी को राष्ट्रहित में किए गए कार्यों के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा गया था.

5. डॉक्टर गोविंदप्पा वेंकटस्वामी (Dr. Govindappa Venkataswamy) का निधन 7 जुलाई 2006 को 87 साल की उम्र में हुआ था. 

अन्य खबरें
Dr. Govindappa Venkataswamy: पद्मश्री गोविंदप्पा ने 1 लाख सर्जरी से बदली लोगों की जिंदगी, Google ने बनाया Doodle
Google 20th birthday: जानिए कैसे हुई गूगल की शुरुआत?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल, तीन राउंड के साथ स्ट्रे वैकेसी और मॉप-अप राउंड भी होंगे, काउंसलिंग की लेटेस्ट अपडेट देखें
Dr. Govindappa Venkataswamy: कौन थे डॉक्टर गोविंदप्पा वेंकटस्वामी? जानिए 5 खास बातें
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Next Article
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com