Goa Board SSC Result 2017: GBSHSE ने किया रिजल्ट का ऐलान
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र-छात्राओं बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट gbshse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की सूचना पहले ही दे दी थी कि वह 25 मई को सुबह 11 बजे नतीजों की घोषणा करेगा. इस बार करीब 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है.
गोवा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षाएं 19,358 छात्रों ने दी थी. दसवीं की परीक्षाएं देने वालों में 9,828 छात्राएं और 9,530 छात्र शामिल थे. 10वीं की परीक्षाएं 1 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच कराई गई थीँ. बोर्ड द्वारा पासिंग सर्टिफिकेट और मार्कशीट्स का वितरण 27 मई को किया जाएगा.
Goa SSC result यूं करें चेक
gbshse.gov.in पर जाएं
रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर व अन्य मांगी गई जानकारी डालें और सब्मिट करें
आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा
इसकी एक कॉपी सेव कर लें
यहां करें रिजल्ट चेक
www.ExamResults.net
www.examResults.net/goa
www.KnowYourResult.com
www.Goa12.KnowYourResult.com
www.indiaresults.com
www.exametc.com
विद्यार्थी एसएमएस से रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को खुद को www.exametc.com पर रजिस्टर करना होगा. इसके लिए छात्र टाइप करें GOA10 <Seat No> और भेज दें 5676750 पर.
उदाहरण के लिए GOA10 20615 और भेज दें 5676750 पर
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें.
गोवा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षाएं 19,358 छात्रों ने दी थी. दसवीं की परीक्षाएं देने वालों में 9,828 छात्राएं और 9,530 छात्र शामिल थे. 10वीं की परीक्षाएं 1 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच कराई गई थीँ. बोर्ड द्वारा पासिंग सर्टिफिकेट और मार्कशीट्स का वितरण 27 मई को किया जाएगा.
Goa Board SSC Result 2017: GBSHSE ने घोषित किए नतीजे
Goa SSC result यूं करें चेक
gbshse.gov.in पर जाएं
रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर व अन्य मांगी गई जानकारी डालें और सब्मिट करें
आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा
इसकी एक कॉपी सेव कर लें
यहां करें रिजल्ट चेक
www.ExamResults.net
www.examResults.net/goa
www.KnowYourResult.com
www.Goa12.KnowYourResult.com
www.indiaresults.com
www.exametc.com
विद्यार्थी एसएमएस से रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को खुद को www.exametc.com पर रजिस्टर करना होगा. इसके लिए छात्र टाइप करें GOA10 <Seat No> और भेज दें 5676750 पर.
उदाहरण के लिए GOA10 20615 और भेज दें 5676750 पर
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं