![Goa Board HSSC Result 2023: गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीख का ऐलान, कल शाम इस समय आएगा रिजल्ट, यहां से कर सकेंगे चेक Goa Board HSSC Result 2023: गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीख का ऐलान, कल शाम इस समय आएगा रिजल्ट, यहां से कर सकेंगे चेक](https://c.ndtvimg.com/2019-04/f8dpfrjo_up-board-result-2019_625x300_25_April_19.jpg?downsize=773:435)
Goa Board 12th Result 2023 Date: रिजल्ट का सीजन है, ऐसे में स्टेट बोर्ड द्वारा आए दिन बोर्ड रिजल्ट की घोषणा की जा रही है. अब गोवा बोर्ड ने कक्षा 12वीं रिजल्ट जारी करने की तिथि का ऐलान कर दिया है. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE), गोवा बोर्ड एचएसएससी रिजल्ट 2023 को जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट शनिवार, 6 मई को जारी किया जाएगा. गोवा बोर्ड एचएसएससी का रिजल्ट शानिवर शाम 4: 30 बजे जारी किया जाएगा. छात्र गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट को ऑनलाइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in और results.gbshsegoa.net से चेक कर सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.
रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस
गोवा बोर्ड द्वारा शनिवार को कला, वाणिज्य, विज्ञान और वोकेशनल के परिणामों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. कंसोलिडेटेड रिजल्ट शीट 8 मई, 2023 सुबह 9 बजे से वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिसे स्कूल डाउनलोड कर सकेंगे.
गोवा बोर्ड का पासिंग क्राइटीरिया
गोवा बोर्ड एचएसएससी परीक्षा पैटर्न 2023 के अनुसार बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. छात्र द्वारा कुल अंक भी 33% होना चाहिए. लिखित परीक्षा के थ्योरी भाग में छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए 80 में से कम से कम 28 अंक प्राप्त करने होंगे.
कब हुई थी परीक्षा
गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा दो टर्म में हुई थी. फर्स्ट टर्म की परीक्षा नवंबर में जबकि सेकेंड टर्म की परीक्षा मार्च महीने में खत्म हुई थी. गोवा बोर्ड 12वीं परीक्षा में कुल 19,802 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 9,930 लड़के और 9,872 लड़कियां हैं.
NEET परीक्षा देने जा रहे हैं तो मत पहने ये कपड़ें नहीं तो परीक्षा केंद्र से हो जाएंगे बाहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं