विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2017

आ गए हैं बच्चों को पढ़ाने के स्मार्ट तरीके, जानिए इन 5 बेस्ट एप के बारे में

आ गए हैं बच्चों को पढ़ाने के स्मार्ट तरीके, जानिए इन 5 बेस्ट एप के बारे में
मनोरंजन के साधन के तौर पर अब बच्चों का ध्यान टीवी से हटकर स्मार्टफोनों पर आ गया है. माता-पिता भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि एडवांस होती टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बच्चों की नॉलेज बढ़ाने में किस तरह से किया जाए. असल में ऐसे हालातों में आपको भी एक कदम आगे बढ़ाकर डिजिटल हो जाने की जरूरत है. आपके एंड्रॉयड फोन, आईफोन, टैबलेट और आईपैड आपका और आपके बच्चे दोनों का मकसद पूरा कर सकते हैं. इंटरनेट पर ऐसी सामग्री (रायम्स, स्टोरीज, प्रेयर, सॉन्ग्स, विभिन्न तरह की किड्स एप आदि) की भरमार हैं जो बच्चों में रीजनिंग, क्रिएटिविटी, कल्पनाशीलता और उत्सुकता जैसे गुणों को बढ़ाती हैं. यहां हम आपको कुछ बेहतरीन एप्स के बारे में बताते हैं जो आपके बच्चों के मानसिक विकास के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती हैं - 

YouTube Kids: आधिकारिक YouTube Kids एप बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. इसे चलाना बेहद आसान है. इस एप पर बच्चे वीडियो, चैनल और प्लेलिस्ट जैसे फीचर्स आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. 

NexGTV Kids: इस एप की मदद से बच्चे टेल्स ऑफ पंचतंत्र से लेकर डकटेल्स व मालगुड़ी डेज़ जैसी दिलचस्प कहानियों से अपना मनोरंजन कर सकते हैं. 
Nick App: यहां से बच्चे मजेदार वीडियो, गेम्स, निकेलडियोन के हाल-फिलहाल के फुल एपिसोड का आनंद उठा सकते हैं. 

AppyStore: आठ साल तक के बच्चों के लिए यह एप शानदार है. यहां बहुत कुछ नई चीजे़ं सीखने को मिलेंगी. 

LIV Kids: सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया द्वारा पेश इस एप को बच्चों के लिए ही डिजाइन किया गया है. यहां पॉपुलर नर्सरी रायम्स मिल जाएंगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल, तीन राउंड के साथ स्ट्रे वैकेसी और मॉप-अप राउंड भी होंगे, काउंसलिंग की लेटेस्ट अपडेट देखें
आ गए हैं बच्चों को पढ़ाने के स्मार्ट तरीके, जानिए इन 5 बेस्ट एप के बारे में
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Next Article
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com