
IIT Delhi MTech Admissions: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने एमटेक एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गेट परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार और IIT दिल्ली एमटेक में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल, शाम 4 बजे तक है. IIT दिल्ली एमटेक एडमिशन 2025 कार्यक्रम के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार 14 मई से 16 जून तक इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
क्लासेस जुलाई से शुरू हो जाएंगे
IIT दिल्ली एमटेक एडमिशन 2025 कार्यक्रम के अनुसार, 19 जुलाई को ओरिएंटेशन की डेट तय की गई है, उसके बाद 19 जुलाई से 20 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी. IIT दिल्ली एमटेक 2025 की क्लासेस 24 जुलाई से शुरू होंगी. पूर्णकालिक IIT दिल्ली एमटेक कार्यक्रमों के लिए चयनित उम्मीदवार कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (COAP) के माध्यम से अपने ऑफर स्वीकार कर सकेंगे.
एमटेक प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित कार्यक्रमों के लिए न्यूनतम योग्यता और गेट कटऑफ को पूरा करना होगा.जुलाई 2025 के तीसरे सप्ताह तक अपनी डिग्री पूरी करने की उम्मीद रखने वाले अंतिम वर्ष के छात्र भी आईआईटी दिल्ली एमटेक पाठ्यक्रम 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
एडमिशन के लिए ये होनी चाहिए योग्यता
जनरल कैटगरी के आवेदको के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों या 6 के सीजीपीए के साथ बीटेक या बीई की डिग्री प्राप्त करना जरूरी है.अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों के लिए, न्यूनतम आवश्यकता 55 प्रतिशक या 5.5 सीजीपीए होना चाहिए.
GATE 2025 से छूट
IIT दिल्ली MTech में एडमिशन मुख्य रूप से GATE 2025 के अंकों पर आधारित है. हालांकि, 8 या उससे अधिक CGPA वाले IIT BTech स्नातकों को GATE से छूट दी गई है और उन्हें सीधे वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से इंटरव्यू के लिए विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड पहले क्यों जारी करता है 12वीं का रिजल्ट? जानें इसके पीछे का लॉजिक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं