
GATE 2025 Exam Centre Changed: गेट (GATE 2025) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए आईआईटी रुड़की ने नोटिस जारी किया है. दरअसल, 15 और 16 फरवरी को होने वाली प्रयागराज परीक्षा सेंटर बदल दिया गया है. अब ये परीक्षा लखनऊ में आयोजित की जाएगी. आईआईटी रुड़की ने अपने ऑफिशियल नोटिस में कहा है कि महांकुभ (Mahakumbh) की वजह से प्रयागराज सेंटर की परीक्षा जो 15 और 16 फरवरी को होने वाली थी, उसे बदलकर लखनऊ कर दिया गया है. इससे पहले भी आईआईटी रुड़की ने 1 और 2 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए सेंटर में बदलाव किए थे.
नया एडमिट कार्ड जारी
नए सेंटर (लखनऊ) के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे GOAPS पोर्टल goaps.iitr.ac.in/login पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो चुका है. हालांकि सेंटर अपडेट और एडमिट कार्ड की जानकारी उम्मीदवारों को पर्सनल मेल पर दे दी गई है.
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम देखें
GATE 2025 Exam Admit Card: लखनऊ सेंटर के लिए ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टूडेंट्स सबसे पहले goaps.iitr.ac.in/login पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर मौजूद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
इन बातों का रखें ख्याल
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद दी गई जानकारी को चेक कर लें. अगर आपकी कोई भी जानकारी गलत मेंशन होती है, तो उसे सही करवाने के लिए विभाग से संपर्क कर सकते हैं. एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक आईडी प्रूव लेकर जरूर जाएं. परीक्षा के सभी दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं. GATE एक नेशनल लेवल की एंट्रेंस परीक्षा है, इंजीनियरिंग में मास्टर करने के लिए स्टूडेंट्स गेट एग्जाम देते हैं. गेट स्कोर कई पीएसयू में नौकरी के लिए भी काम आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं