GATE 2023: इंडियन इंस्टीट्यूड ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur) गेट 2023 का एडमिट कार्ड आज जारी करेगा. IITK GATE एडमिट कार्ड का लिंक (GATE Admit Card link) आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जल्द ही सक्रिय करेगा. ऑथोरिटी ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना के साथ GATE 2023 एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा की. गेट एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को GOPAS लॉगिन पोर्टल का उपयोग करना होगा. गेट एडमिट कार्ड 2023 को डाउनलोड करने के लिए अपने गेट नामांकन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा.
गेट हॉल टिकट (GATE Hall Ticket) में उम्मीदवार का नाम, व्यक्तिगत विवरण, परीक्षा केंद्र, शहर का विवरण, परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश और अन्य जानकारी शामिल होगी. गेट परीक्षा (GATE exam) का आयोजन फरवरी 2023 में होना है. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में 4, 5, 6, 11 और 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी. अधिकारियों ने आधिकारिक वेबसाइट पर GATE 2023 परीक्षा शेड्यूल की घोषणा की है. गेट परीक्षा 2023 एनआईटी, आईआईटी और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में एमटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
बता दें कि GATE 2023 के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2022 थी. इस साल लगभग 8-10 लाख उम्मीदवारों ने गेट 2023 परीक्षा के लिए आवेदन किया है. उम्मीदवार गेट एडमिट कार्ड लिंक का उपयोग करके गेट हॉल टिकट 2023 डाउनलोड कर सकते हैं.
GATE Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करे
1.गेट की आधिकारिक वेबसाइट- gate.iitk.ac.in 2023 पर जाएं.
2.होमपेज “IITK GATE 2023 एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें.
3.GOAPS लॉगिन विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगी.
4.नामांकन आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
5.अब, “सबमिट” टैब पर क्लिक करें.
6.गेट एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं