SBI Clerk Mains Exam Date 2022: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिए हैं. एसबीआई क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड उन्हीं उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है, जो क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 का रिजल्ट अभी एक दिन पहले ही जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें अब मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट - sbi.co.in से या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा तिथि 2022 और अन्य जानकारी के लिए आगे पढ़ें.
एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा तिथि
एसबीआई ने अभी तक क्लर्क मुख्य परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की है. हालांकि संभावना जताई जा रही है एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 15 जनवरी, 2023 को किया जाएगा. वहीं एडमिट कार्ड डाउनलोड विंडो वेबसाइट पर 15 जनवरी तक उपलब्ध होगा.
SBI Clerk Prelims Result 2022: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, Direct link से चेक करें
मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए एसबीआई क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड जरूरी है. एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड के साथ ही उम्मीदवारों को वैध आईडी प्रमाण परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप देखें-
एसबीआई मुख्य परीक्षा का पैटर्न
एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा में सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता जैसे विषयों के प्रश्न शामिल हैं. एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा का आयोजन दो चरण में किया जाएगा. पहला चरण 1 प्रीलिम्स और दूसरा चरण मेन्स परीक्षा. प्रीलिम्स परीक्षा हो चुकी है और अब उम्मीदवारों को दूसरे चरण में यानी मेन्स परीक्षा में लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट देना होगा. एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों चरणों में उत्तीर्ण होना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं