GATE 2022 Answer Key: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 की उत्तर कुंजी आज यानी 21 फरवरी को जारी होने वाली है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर की ओर से gate.iitkgp.ac.in पर प्रारंभिक उत्तर कुंजी (GATE 2022 Answer Key 2022) को अपलोड किया जाएगा. GATE 2022 परीक्षा देने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी को देख सकेंगे और इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे. GATE 2022 रिस्पॉन्स शीट को इससे पहले ही जारी किया जा चुका है.
इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए भर्ती-सह-प्रवेश परीक्षा गेट 2022 का आयोजन 5 फरवरी से 13 फरवरी, 2022 के बीच किया गया था. ये परीक्षा देश के कई शहरों में आयोजित हुई थी. वहीं गेट 2022 एग्जाम देने वाले उम्मीदवार अब इसके नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.
गेट 2022 उत्तर कुंजी: कैसे डाउनलोड करें
1.गेट 2022 की वेबसाइट Gate.iitkgp.ac.in पर जाएं.
2.GATE 2022 नामांकन आईडी और पासवर्ड या ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
3.लॉग इन करने के बाद, उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए टैब पर क्लिक करें.
4.उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और अपने संभावित स्कोर की गणना कर लें.
5. अगर किसी प्रश्नन का उत्तर गलत लगता है तो, आप आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं.
इस तरह दर्ज करें आपत्ति
गेट 2022 आंसर की जारी होने बाद इसपर आपत्ति भी दर्ज करवाई जा सकती है. आपत्ति दर्ज करने की विंडो को 22 फरवरी से खोला जाएगा. उम्मीदवार Gate.iitkgp.ac.in पर जाकर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 25 फरवरी है.
गेट 2022 परीक्षा नतीजे कब आएंगे
गेट परिणाम की अंतिम उत्तर कुंजी को 17 मार्च को जारी किया जाएगा. वहीं उम्मीदवार 21 मार्च को स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं