GATE 2022: गेट 2022 का स्कोर कार्ड जारी, यहां जानें वेबसाइट से डाउनलोड का तरीका

GATE 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी खड़गपुर ने गेट 2022 का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट  http://gate.itkgp.ac.in से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

GATE 2022: गेट 2022 का स्कोर कार्ड जारी, यहां जानें वेबसाइट से डाउनलोड का तरीका

गेट 2022 का स्कोर कार्ड जारी

नई दिल्ली:

GATE 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी खड़गपुर ने गेट 2022 का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आईआईटी खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट  http://gate.itkgp.ac.inसे अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को इनरॉलमेंट आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि गेट 2022 के रिजल्ट की घोषणा 17 मार्च को की गई थी और इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए भर्ती-सह-प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से 13 फरवरी के बीच देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. गेट 2022 परीक्षा में 7 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था. वहीं इस परीक्षा में 1 लाख 26 हजरा 813 उम्मीदवार उत्तीर्ण रहें.

आईआईटी खड़गपुर ने  गेट 2022 की आंसर-की 21 फरवरी को जारी की थी, जिसपर आवेदकों को आपत्तियां उठाने की अनुमति भी दी गई थी

ऐसे डाउनलोड करें गेट 2022 स्कोरकार्ड (Download GATE 2022 Score Card)

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  http://gate.itkgp.ac.in पर जाएं.

-फिर होमपेज पर लॉगइन टैब पर क्लिक करें.

-आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन कर

-सबमिट बटन पर क्लिक करते ही गेट 2022 का स्कोर कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गेट परीक्षा 2022
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) एक परीक्षा है जो मुख्य रूप से कुछ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा मास्टर्स प्रोग्राम और भर्ती में प्रवेश के लिए किया जाता है. गेट परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है.इस साल आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) द्वारा गेट 2022 परीक्षा का आयोजन किया गया है.