GATE 2020 एप्लीकेशन फॉर्म में अगर आपसे कोई गलती हुई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज से आप एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार (Gate Application Form Correction) की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. स्टूडेंट्स GOAPS पोर्टल appsgate.iitm.ac.in पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार परीक्षा शहर बदलने के लिए 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का शहर बदलने के लिए उम्मीदवारों को एक्सट्रा फीस देनी होगी. गेट परीक्षा (GATE 2020 Exam) 01, 02, 08 और 09 फरवरी, 2020 को होनी है. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा. जबकि परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा.
GATE 2020 Application Form में ऐसे करें करेक्शन
- स्टूडेंट्स GOAPS पोर्टल appsgate.iitm.ac.in पर जाएं.
- अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि सबमिट कर दें.
- आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर लें.
आपको बता दें कि गेट एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन मास्टर प्रोग्राम और डॉक्टरल प्रोग्राम इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर आदि कोर्स में एडमिशन के लिए करवाया जाता है. गेट 2020 एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली द्वारा करवाया जाएगा.
अन्य खबरें
JEE Main 2020: जेईई मेन एप्लीकेशन करेक्शन की प्रक्रिया शुरू, फॉर्म में हुई है कोई गलती तो कर लें सुधार
Indian Navy: भारतीय नौसेना ने SSR और AA परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं