IIT रुड़की ने जारी की फाइनल आंसर-की
आईआईटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2017 की 4-5 फरवरी, 2017 और 11-12 फरवरी, 2017 को हुई ऑनलाइन परीक्षा-की फाइनल आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है. अब आईआईटी रुड़की को फाइनल रिजल्ट जारी करना है. रिजल्ट 27 मार्च, 2017 को घोषित किए जाएगा. आईआईटी रुड़की ने 27 फरवरी, 2017 को आंसर-की जारी कर दी थी और छात्रों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 6 मार्च, 2017 तक का वक्त दिया था.
ऐसे देंखे आंसर-की
- गेट की आधिकारिक वेबसाइट http://gate.iitr.ernet.in पर जाएं.
- 'Final Keys after candidates challenges uploaded on March 16, 2017' के लिंक पर क्लिक करें
- अपने सब्जेक्ट का चयन करें और उसकी आंसर-की देखें
यह आंसर की अंतरिक्ष इंजीनियरिंग, कृषि इंजीनियरिंग, वास्तुकला और योजना, जैव प्रौद्योगिकी, सिविल इंजीनियरिंग (CE01 CE02), केमिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस। और सूचना प्रौद्योगिकी (CS01 CS02), रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (EC01 EC02), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE01 EE02), पारिस्थितिकी और विकास,भूविज्ञान और भूभौतिकी,इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, गणित, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME01 ME02), खनन इंजीनियरिंग, धातुकर्म इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, भौतिकी, उत्पादन और औद्योगिक इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग और फाइबर विज्ञान, इंजीनियरिंग और विज्ञान (ए एच), लाइफ साइंसेज (पी-यू) के लिए जारी की गई हैं.
ऐसे देंखे आंसर-की
- गेट की आधिकारिक वेबसाइट http://gate.iitr.ernet.in पर जाएं.
- 'Final Keys after candidates challenges uploaded on March 16, 2017' के लिंक पर क्लिक करें
- अपने सब्जेक्ट का चयन करें और उसकी आंसर-की देखें
यह आंसर की अंतरिक्ष इंजीनियरिंग, कृषि इंजीनियरिंग, वास्तुकला और योजना, जैव प्रौद्योगिकी, सिविल इंजीनियरिंग (CE01 CE02), केमिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस। और सूचना प्रौद्योगिकी (CS01 CS02), रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (EC01 EC02), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE01 EE02), पारिस्थितिकी और विकास,भूविज्ञान और भूभौतिकी,इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, गणित, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME01 ME02), खनन इंजीनियरिंग, धातुकर्म इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, भौतिकी, उत्पादन और औद्योगिक इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग और फाइबर विज्ञान, इंजीनियरिंग और विज्ञान (ए एच), लाइफ साइंसेज (पी-यू) के लिए जारी की गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
GATE 2017, IIT Roorkee, GATE 2017 Answer Keys, GATE Answer Key, Gate Mechanical Answer Key, GATE Civil Engineering, Gate Physics Answer Key, गेट 2017, ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग