FMGE June Exam 2020: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) जून में आयोजित किया जाता है. हालांकि इस एग्जाम के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. इस एग्जाम को साल में दो बार जून और दिसंबर के महीने में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन आयोजित कराता है. FMGE विदेशी मेडिकल कॉलेजों के ग्रेजुएट्स को भारत में चिकित्सा का अभ्यास करने के लिए लाइसेंस देता है. पिछले साल, FMGE के जून संस्करण की घोषणा अप्रैल में की गई थी और एग्जाम 28 जून को आयोजित किया गया था. इसके बाद रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित किया गया था.
FMGE के नियमों के अनुसार, "भारतीय नागरिक, जिसने भारत के बाहर किसी भी चिकित्सा संस्थान द्वारा दी गई प्राइमरी मेडिकल क्वालिफेकशन प्राप्त की है, अगर वे भारतीय मेडिकल काउंसिल या किसी स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा प्रोविजनल या स्थायी पंजीकरण प्राप्त करने के लिए इच्छुक है तो उसे निर्धारित की गई अथॉरिटी द्वारा आयोजित किया गया स्क्रीनिंग टेस्ट क्लियर करना होगा. "
बता दें कि फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) मल्टीपल च्वॉइस बेस्ड एग्जाम है. इस एग्जाम में गलत जवाब देने पर किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
हाल ही में इस एग्जाम को देने वाले एक उम्मीदवार ने सोशल मीडिया पर एक मेल पोस्ट किया है, जिसमें ये बताया गया है कि FMGE एग्जाम पोस्टपोन हो गया है. हालांकि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की वेबसाइट पर एग्जाम पोस्टपोन होने के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं