FMGE 2024 Exam Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE 2024) को लेकर एक अहम नोटिस जारी की है. यह नोटिस एमएमजीई 2024 परीक्षा की तारीख को लेकर है. एनबीईएमएस ने कहा कि फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम संभवतः जनवरी 2024 में आयोजित किया जाएगा. वह जल्द ही एफएमजीई 2024 शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. एनबीईएमएस नोटिस, ''जो आवेदक अगली फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) में उपस्थित होने के इच्छुक हैं, उन्हें सूचित किया जाता है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) अगले एफएमजीई को जनवरी 2024 में विभिन्न परीक्षण केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर अस्थायी रूप से आयोजित करेगा." ऐसे में जो उम्मीदवार एफएमजीई 2024 परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल नोटिस आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से चेक कर सकते हैं. बता दें कि फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन की आवेदन प्रक्रिया अभी हाल ही में समाप्त हुई हैं.
एफएमजीई 2024 परीक्षा
यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एफएमजीई 2024 परीक्षा के जनवरी में होनी की संभावना है. हालांकि बोर्ड ने अब तक इस परीक्षा की सटीक तारीख और समय की जानकारी नहीं दी है. यह परीक्षा कुल 300 अंकों के लिए होगी. इसमें मल्टी च्वाइस क्यूश्चन होंगे. पेपर के दो सेक्शन होंगे. प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए उम्मीदवार को 150 मिनट्स मिलेंगे.
HTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा
एफएमजीई एक स्क्रीनिंग परीक्षा है, जो विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों को पास करनी जरूरी है. इस परीक्षा को पास करने के बाद ही विदेश से एमबीबीएस डिग्री लेकर आने वाले छात्र देश में मेडिकल प्रैक्टिस कर सकते हैं. यह परीक्षा साल में दो बार राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा भारतीय और विदेशी नागरिकों के लिए नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) या स्टेट मेडिकल काउंसिल (SMC) से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आयोजित की जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं