QS Global MBA Rankings 2024: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एमबीए प्रोग्राम के लिए जारी कर दी गई है. एणबीए प्रोग्राम के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की गई है. स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस ने क्यूएस वर्ड यूनिवर्सिटी एमबीए रैंकिंग 2024 में टॉप पर है. दूसरे नबंर पर पेन (व्हार्टन) और तीसरे नंबर पर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का नाम शामिल है. देश की बात करें तो मैनेजमेंट और बिजनेस कॉलेजों की लिस्ट में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर (IIM Bangalore) को टॉप बिजनेस स्कूल में शामिल किया गया है. आईआईएम बैंगलोर ग्लोबल एमबीए और बिजनेस मास्टर के लिए क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (डब्ल्यूयूआर) 2024 में 48वें स्थान पर है. इस लिस्ट में आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम कलकत्ता का नाम भी शामिल है. क्यूएस ग्लोबल फुल-टाइम एमबीए रैंकिंग 2024 में आईआईएम अहमदाबाद को 53वें और आईआईएम कलकत्ता को 59वें स्थान पर रखा गया है. कुल 315 कॉलेजों की इस लिस्ट में टॉप 100 में चार भारतीय कॉलेजों के नाम शुमार हैं.
टॉप 100 में 4 भारतीय कॉलेज
देश में टॉप एमबीए कॉलेज में आईआईएम बैंगलोर टॉप पर है, ग्लोबली उसे 48वें स्थान प्राप्त है.
एमबीए कॉलेज की लिस्ट में 53वें स्थान पर आईआईएम अहमदाबाद का नाम शामिल है.
तीसरे नंबर पर आईआईएम कलकत्ता है, इसे ग्लोबली 59वें स्थान प्राप्त है.
चौथे नंबर पर इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस है. वह 78वें पायदान पर है.
HTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा
बता दें कि पिछले साल भी ये ही कॉलेज लिस्ट में शामिल थे. ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2024 में इस साल देश के 11 कॉलेज शामिल थे. QS ग्लोबल फुल-टाइम एमबीए रैंकिंग 2024 में, IIM बैंगलोर ने 2023 रैंकिंग में 50वें से अपनी रैंक में सुधार किया है और 2024 में 48वें स्थान पर पहुंच गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं