नई दिल्ली:
डिप्लोमा की बजाए डिग्री की मांग के समर्थन में आंदोलनकारी छात्रों को राहत प्रदान करने के मकसद से नोएडा स्थित फूटवियर डिजाइन एंड डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) ने मानद विश्वविद्यालय का दर्जा देने के लिये मानव संसाधन विकास मंत्रालय के समक्ष आवेदन किया है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, नोएडा स्थित एफडीडीआई ने मानद विश्वविद्यालय का दर्जा देने के संबंध में आवेदन किया है और प्रस्ताव को सुझाव के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग :यूजीसी: के समक्ष भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि मानद विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करने की प्रक्रिया में कुछ महीने लगते हैं क्योंकि प्रस्ताव पर विचार करने के लिए यूजीसी एक समिति नियुक्त करती है लेकिन उम्मीद करते हैं कि इस मामले में ऐसा तेजी से किया जायेगा ।
एडीडीआई ने 2012 में मेवाड़ विश्वविद्यालय के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया था जो डिग्री प्रदान करने से संबंधित था। लेकिन पिछले वर्ष यूजीसी ने सहमति पत्र को अवैध घोषित कर दिया था जिसके बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, नोएडा स्थित एफडीडीआई ने मानद विश्वविद्यालय का दर्जा देने के संबंध में आवेदन किया है और प्रस्ताव को सुझाव के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग :यूजीसी: के समक्ष भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि मानद विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करने की प्रक्रिया में कुछ महीने लगते हैं क्योंकि प्रस्ताव पर विचार करने के लिए यूजीसी एक समिति नियुक्त करती है लेकिन उम्मीद करते हैं कि इस मामले में ऐसा तेजी से किया जायेगा ।
एडीडीआई ने 2012 में मेवाड़ विश्वविद्यालय के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया था जो डिग्री प्रदान करने से संबंधित था। लेकिन पिछले वर्ष यूजीसी ने सहमति पत्र को अवैध घोषित कर दिया था जिसके बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं