विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

नर्सरी EWS दाखिले: स्कूल ने शिक्षा निदेशालय में दी गलत जानकारी, पेरेंट्स कंफ्यूज

नर्सरी EWS दाखिले: स्कूल ने शिक्षा निदेशालय में दी गलत जानकारी, पेरेंट्स कंफ्यूज
नर्सरी में दाखिले की रेस
नयी दिल्ली: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) में नर्सरी में प्रवेश चाहने वाले जिन बच्चों को ड्रॉ के जरिए पूर्वोत्तर दिल्ली का ईस्ट प्वाइंट स्कूल आवंटित किया गया था, उनके माता-पिता इस समय दुविधा में हैं क्योंकि इस स्कूल ने अपने यहां उपलब्ध सीटों की संख्या के बारे में शिक्षा निदेशालय को गलत जानकारी दी थी।

शिक्षा निदेशालय की निदेशक पदमिनी सिंघल ने बताया, ‘‘सभी स्कूलों से कहा गया था कि वे अपने-अपने संस्थानों में नर्सरी और केजी में उपलब्ध सीट संख्या के बारे में हमें जानकारी दें। वसुंधरा एन्कलेव के द ईस्ट प्वाइंट स्कूल ने खाली सीटों के बजाय गलती से कुल सीट संख्या की जानकारी दे दी थी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि दिखाई गई सीटों की संख्या उपलब्ध सीटों से ज्यादा थी, इसलिए कंप्यूटर से निकाले गए ड्रॉ में ज्यादा छात्रों को स्कूल का आवंटन कर दिया गया। यह मामला हमारे संज्ञान में लाया गया है और इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं।’’ 

सिंघल ने कहा, ‘‘पहली सूची के प्रवेश पूरे हो जाने के बाद, हम दूरी के आधार पर छात्रों की प्राथमिकता सूची को देखते हुए उन्हें स्कूलों में प्रवेश देंगे।’’ इस उलझन ने माता-पिता को मुश्किल में ला दिया है क्योंकि स्कूल प्रशासन उनसे कह रहा है कि सीटें पहले ही भर चुकी हैं।

सोनपाल के बेटे को केजी कक्षा में प्रवेश के लिए यह स्कूल आवंटित हुआ था। सोनपाल ने कहा, ‘‘मैं 10 दिन से वहां जा रहा हूं और हमें गेट से ही यह कहकर वापस भेज दिया जाता है कि सीटें भर चुकी हैं। रोजाना स्कूल के बाहर इसी परेशानी से जूझ रहे माता-पिता की लाइन लगी रहती है। यदि सीटें पहले से ही भर गई थीं तो फिर मेरे बेटे को स्कूल आवंटित क्यों किया गया?’’ संपर्क किए जाने पर, स्कूल प्रशासन ने कहा कि सीटें पूरी भर जाने के कारण वे और ज्यादा छात्रों को प्रवेश नहीं दे सकते।

स्कूल प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारी कनुप्रिया ने कहा, ‘‘जो भी अभिभावक यहां आते हैं, हम सभी को बता रहे हैं कि सीटें पहले से ही भर चुकी हैं। स्कूल के बाहर कतारें लगाकर माता-पिता अपना और स्कूल प्रशासन का समय बर्बाद कर रहे हैं। हम उन्हें सलाह देते हैं कि वे शिक्षा निदेशालय से संपर्क करें।’’ इसी बीच, विभाग ने फिर से प्रवेश पूरे करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को जारी एक सर्कुलर में कहा, ‘‘यह बात संज्ञान में आई है कि 29 फरवरी तक का विस्तार दिए जाने के बावजूद अधिकतर गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों ने कंप्यूटरीकृत ड्रॉ के जरिए चुने गए ईडब्ल्यूएस:डीजी वर्ग के छात्रों के शुरुआती कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं की है।’’ सर्कुलर में कहा गया, ‘‘अब प्रवेश देने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 मार्च कर दी गई है। सभी स्कूलों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे तब तक प्रक्रिया को पूरा कर लें।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Parents, EWS Category Admission, Directorate Of Education, Nursery Admissions, नर्सरी, ईडब्ल्यूएस, स्कूल, शिक्षा निदेशालय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com