विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2020

लॉकडाउन में पढ़ाई के लिए शिक्षा मंत्रालय ने लॉन्च किया 'VidyaDaan 2.0', जानिए कैसे करेगा स्टूडेंट्स की मदद

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Education Ministry) ने ई-लर्निंग से जुड़ा राष्ट्रीय कार्यक्रम 'विद्यादान 2.0' लॉन्च किया है.

लॉकडाउन में पढ़ाई के लिए शिक्षा मंत्रालय ने लॉन्च किया 'VidyaDaan 2.0', जानिए कैसे करेगा स्टूडेंट्स की मदद
स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए शिक्षा मंत्रालय ने 'VidyaDaan 2.0' लॉन्च किया है.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बीच पूरा देश लॉकडाउन (Lockdown) का सामना कर रहा है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी संस्थान बंद हैं. इनमें स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं. ऐसे में सरकार की तरफ से बार-बार ये कोशिश की जा रही है कि कैसे स्टूडेंट्स को ऑनलाइन माध्यमों के जरिए पढ़ाया जा सके. इसी कड़ी में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Education Ministry) ने ई-लर्निंग से जुड़ा राष्ट्रीय कार्यक्रम 'विद्यादान 2.0' लॉन्च किया है. इस कार्यक्रम के तहत टीचरों से लेकर अलग-अलग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स से अपील की गई है कि वो स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए कंटेंट उपलब्ध कराएं. 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने इस कार्यक्रम के बारे में खुद जानकारी दी है. अलग-अलग लोगों व संस्थानों से ये ई-लर्निंग कंटेंट (E-Learning Content) सीबीएसई (CBSE) कोर्सेस के लिए मांगा गया है. ये कंटेंट 1-12 क्लास के बच्चों के लिए मांगा गया है.

विद्यादान  (VidyaDaan) के पहले चरण में सीबीएसई  (CBSE) ने अलग-अलग स्कूलों से क्लास 6 से 9 तक के लिए ई-लर्निंग कंटेंट जमा किया था. इसमें करीब 10 हजार से ज्यादा सामग्री जमा की गई थी. 

विद्यादान 2.0 (VidyaDaan 2.0) के लिए किसी भी व्यक्ति, टीचर, संस्थान या संगठन से स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए ई-कंटेंट मांगा गया है. इसके तहत अगर कोई कंटेंट देना चाहता है तो वो वीडियो, प्रेजेंटेशन, क्विज जैसी सामग्री उपलब्ध करा सकता है. यानी अगर आप 1 से 12 क्लास के स्टूडेंट्स के लिए किसी भी विषय या टॉपिक पर कुछ समझाना चाहते हैं तो उसे वीडियो रिकॉर्ड करके भी भेज सकते हैं. 

वेबसाइट पर उपलब्ध चार ई-लर्निंग कैटेगरी में से किसी एक को चुनकर विद्यादान पोर्टल पर खुद को रजिस्टर किया जा सकता है. ये चार कैटेगरी ग्रेड 1-5, ग्रेड 6-8, ग्रेड 9-10, और ग्रेड 11-12 के लिए हैं. यानी अलग-अलग क्लासेज के हिसाब से कंटेंट अपलोड किया जाएगा. 

जो कोई भी इस विद्यादान मुहिम में जुड़ना चाहता है वो 10 मई से विद्यादान की वेबसाइट पर रजिस्टर करा सकते हैं. प्रस्ताव मंजूर होने के बाद 16 मई से 26 मई के बीच सभी लोग अपना कंटेट अपलोड कर सकेंगे. 27 मई से 10 जून के बीच कंटेंट को अंतिम रूप दिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com