विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2017

दिल्ली विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे SOL छात्र

पहली बार छात्रों को रोकने के मामला आया सामने, इस फैसले से छात्र निराश

दिल्ली विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे SOL छात्र
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा(SOL) के तहत पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बुरी खबर है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन छात्रों के सेंट्रेल लाइब्रेरी में प्रवेश पर रोक लगा दी है. इस बाबत विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी पर 'SOL NOT ALLOWED' का नोटिस भी चिपकाया गया है. नोटिस के बाद दूरस्थ शिक्षा के तहत दाखिला लेने वाले छात्र अब इस लाइब्रेरी का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि कुछ समय पहले तक कोई भी छात्र लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकते थे.

यह भी पढ़ें: डीयू के इस बड़े कॉलेज में सुविधाएं न मिलने से खफा छात्रों ने किया प्रदर्शन

इस मामले में एसओएल से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी सीएस दूबे ने बताया कि फिलहाल मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि दुरस्थ शिक्षा के तहत कम छात्र ही सेंट्रेल लाइब्रेरी जाते थे. हमारे छात्रों के लिए वैसे भी ई-लाइब्रेरी की सुविधा है, ऐसे में इस फैसले से उनपर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
DU, SOL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com