दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन 2021 (DU PG Admission 2021) का शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएशन की पहली मेरिट लिस्ट (DU PG Merit List 2021) 17 नवंबर, 2021 को जारी कर दी जाएगी. जिन छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएशन की प्रवेश परीक्षा दी है. वो 17 नवंबर को डीयू की आधिकारिक साइट du.ac.in पर जाकर ये लिस्ट देख सकते हैं. वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा 26 नवंबर 2021 को जारी की जानी है.
#Admissions2021
— University of Delhi (@UnivofDelhi) November 12, 2021
Post-graduate schedule released.
Read details here below: pic.twitter.com/En5Y6VVRmH
दिल्ली यूनिवर्सिटी के अनुसार 03 दिसंबर को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. वहीं जरूरी लगा तो चौथी मेरिट लिस्ट भी निकाली जाएगी. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद कॉलेज में सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ये प्रक्रिया पहली मेरिट लिस्ट आने के बाद से ही शुरू कर दी जाएगी.
विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पहली मेरिट सूची आने के बाद कॉलेज 18 नवंबर से 22 नवंबर, 2021 तक प्रवेश का सत्यापन और प्रवेश स्वीकार करेंगे. जबकि पहली मेरिट सूची के तहत फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर, 2021 होगा. वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट आने के बाद कॉलेज 27 नंवबर से 30 नवंबर तक प्रवेश का सत्यापन और प्रवेश स्वीकार करेंगे. तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेज 4 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक प्रवेश का सत्यापन और प्रवेश स्वीकार करेंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक इस साल पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए 1,83,815 छात्रों ने पंजीकरण कराया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं