विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 25, 2021

DU ने जारी की स्पेशल ड्राइव-2 कट ऑफ लिस्ट, 26 नवंबर तक छात्र ले सकेंगे एडमिशन

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए बुधवार को स्पेशल ड्राइव के तहत दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. स्पेशल ड्राइव-2 कट ऑफ लिस्ट की मदद से दिल्ली विश्वविद्यालय के जिन कॉलेजों में सीटें खाली है, उन्हें भरा जाना है.

Read Time: 2 mins
DU ने जारी की स्पेशल ड्राइव-2 कट ऑफ लिस्ट, 26 नवंबर तक छात्र ले सकेंगे एडमिशन
दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी की स्पेशल ड्राइव-2 कट ऑफ लिस्ट
नई दिल्ली:

DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए बुधवार को स्पेशल ड्राइव के तहत दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. स्पेशल ड्राइव-2 कट ऑफ लिस्ट की मदद से दिल्ली विश्वविद्यालय के जिन कॉलेजों में सीटें खाली है, उन्हें भरा जाना है. जो छात्र स्पेशल ड्राइव-2 कट ऑफ सूची के तहत दाखिला लेना चाहते हैं, वो आज सुबह 10 बजे से आवेदन कर सकते हैं. छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac.in पर जाकर स्पेशल ड्राइव-2 कट ऑफ सूची देख सकते हैं और दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जानें किस कॉलेज में कितनी है कटऑफ

कई सारे कॉलेजों ने कट ऑफ जारी की है. रामजस कॉलेज ने बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के लिए 98.05 प्रतिशत और बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी के लिए 94.50 प्रतिशत कट ऑफ रखा है. आर्यभट्ट कॉलेज ने बीएससी (ऑनर्स) गणित के लिए 87 फीसदी कट ऑफ निकाली है. स्पेशल ड्राइव-2 कट ऑफ के तहत आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज ने बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स के लिए कट ऑफ 88 फीसदी तय की है.

26 नवंबर है आवेदन करने की आखिरी तारीख

स्पेशल ड्राइव के तहत जारी हुई दूसरी कट ऑफ के बाद आवेदन प्रक्रिया आज 10 बजे से शुरू हो जाएगी, जो कि कल तक चलेगी. जो छात्र दाखिला लेने चाहते हैं. वो 26 नवंबर रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कॉलेज 27 नवंबर, सुबह 10 बजे से 29 नवंबर रात 11:59 बजे तक खाली सीटों पर आवेदनों को मंजूरी देंगे. जबकि उम्मीदवार 27 नवंबर से 30 नवंबर तक फीस जमा करवा सकेंगे. फीस जमा करने की प्रक्रिया 30 नवंबर को शाम पांच बजे तक ही चलेगी.

इस स्पेशल कट ऑफ के जरिए केवल वो ही छात्र दाखिला ले सकते हैं. जिन्होंने अभी तक किसी भी कट ऑफ के तहत दाखिला नहीं लिया हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET 2024 Result: नीट यूजी दोबारा परीक्षा के नतीजे 30 जून को होंगे जारी, लेटेस्ट अपडेट 
DU ने जारी की स्पेशल ड्राइव-2 कट ऑफ लिस्ट, 26 नवंबर तक छात्र ले सकेंगे एडमिशन
कोविड-19 के बाद दुनिया ने Online पढ़ाई को अपनाया, तो क्या ऑनलाइन पढ़ाई शिक्षा शिक्षार्थियों की बदलती जरूरते पूरा कर रही!
Next Article
कोविड-19 के बाद दुनिया ने Online पढ़ाई को अपनाया, तो क्या ऑनलाइन पढ़ाई शिक्षा शिक्षार्थियों की बदलती जरूरते पूरा कर रही!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;