इस बार पूरी एडमिशन प्रकिया को ऑनलाइन कर सकती है दिल्ली यूनिवर्सिटी

इस बार पूरी एडमिशन प्रकिया को ऑनलाइन कर सकती है दिल्ली यूनिवर्सिटी

दिल्ली विश्वविद्यालय

नयी दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय अगले शैक्षिक सत्र के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला की समूची प्रक्रिया को ऑनलाइन करने पर विचार कर रहा है।

विश्वविद्यालय ने अगले महीने अधिसूचित की जाने वाली दाखिला प्रक्रिया को निरूपित करने के लिए 24 सदस्यीय एक कमेटी बनायी है जिसमें साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के डीन, नौ कॉलेजों के प्रिंसिपल और कार्यकारणी एवं शैक्षिक परिषद के सदस्य हैं।

कमेटी के एक सदस्य ने बताया, ‘‘कमेटी सदस्यों ने सिफारिश की है कि समूची दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन होनी चाहिए। पिछले साल विश्वविद्यालय ने यह कोशिश की थी लेकिन प्रक्रिया को लेकर अभिभावकों और छात्रों की चिंताओं के कारण ऑफलाइन दाखिला भी जारी रहा।’’ 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, यूजीसी तक ने इसके लिए मंजूरी दे दी है और पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण हो चुका है इसलिए इस साल दाखिला पूरी तरह से ऑनलाइन होने की संभावना है।’’