विज्ञापन
This Article is From May 14, 2017

DU Admission 2017: एडमिशन प्रोसेस शुरू होने से पहले जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

यह जानकारी डीयू यूजी एडमिशन रूल 2016-17 के अनुसार है. डीयू द्वारा इस साल का एडमिशन रूल जारी किए जाने के बाद हम आपको अपडेटेड जानकारी देंगे.

DU Admission 2017: एडमिशन प्रोसेस शुरू होने से पहले जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने आधिकारिक रूप से बताया है कि स्टूडेंट्स डीयू में स्नातक कोर्स के लिए 22 मई से दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. विश्विद्यालय की 70 से ज्यादा कॉलेजों में कला, विज्ञान, ह्यूमैनिटीज संकाय में विभिन्न कोर्स ऑफर किये जाते हैं. कुछ पाठ्यक्रमों के लिए कॉलेज कट-ऑफ लिस्ट जारी करता है. वहीं, कुछ के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. अब छात्रों को ऐप्लिकेशन फॉर्म के लिए लाइन लगने की जरूरत नहीं है. फॉर्म की फीस का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जाएगा यानी अब डिमांड ड्राफ्ट की झंझट भी नहीं होगी.

डीयू एडमिशन 2017: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
1. डीयू में एडमिशन के लिए अप्‍लाई करने के लिए DU UG Admission Portal पर जाएं.
2. सबसे पहले नोटिफिकेशन के अनुसार अपने पसंद का सब्‍जेक्‍ट और कॉलेज पसंद करें.
3. अगर आप ईसीए और स्‍पोर्ट्स कोटा से आवेदन करना चाहते हैं तो उसको सेलेक्‍ट करें.
4. इसके बाद आपको DU UG Admission Portal पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से साइनअप करना होगा. ध्‍यान रहे कि साइनअप  करते समय वैध ईमेल और मोबाइल नंबर का इस्‍तेमाल करें. क्‍योंकि एडमिशन से जुड़ी जानकारी आपको ईमेल के द्वारा ही दी जाएगी.
5. साइनअप करने के बाद आप डीयू एडमिशन पोर्टल पर रजिस्‍टर्ड हो जाएंगे.
6. रजिस्‍ट्रेशन के बाद सभी आठ सेक्‍शन में सही जानकारी भरें और सब्‍मिट करें.
7. इसके बाद आपको आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा. इसे आप ऑनलाइन डिपोजिट कर सकते हैं.
फॉर्म भरते ये डॉक्‍यूमेंट्स करने होंगे अपलोड
1. कैंडिडेट की पासपोर्ट साइज फोटो.
2. कैंडिडेट का स्‍कैन सिग्‍नेचर.
3. सेल्‍फ अटेस्‍टेड दसवीं क्‍लास का सर्टिफिकेट (जन्‍मतिथि के लिए).
4. सेल्‍फ अटेस्‍टेड 12वीं की मार्कशीट (अगर बोर्ड के द्वारा मार्कशीट जारी नहीं किया गया हो तो बोर्ड के वेबसाइट से डाउनलोड किया मार्कशीट).
5. सेल्‍फ अटेस्‍टेड एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्‍ल्‍यूडी/केएम/सीडब्‍ल्‍यू सर्टिफिकेट (अगर जरूरी हो).
6. सेल्‍फ अटेस्‍टेड स्‍पोर्ट्स सर्टिफिकेट (अगर जरूरी हो).
7. सेल्‍फ अटेस्‍टेड एक्स्ट्रा करीकुलर ऐक्टिविटीज सर्टिफिकेट (अगर जरूरी हो).

नोट: उपर्युक्‍त जानकारी डीयू यूजी एडमिशन रूल 2016-17 के अनुसार है. डीयू द्वारा इस साल का एडमिशन रूल जारी किए जाने के बाद हम आपको अपडेटेड जानकारी देंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
DU, DU Admission, DU Admission 2017, DU Admission Process, दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2017, दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन, डीयू, डीयू एडमिशन, डीयू एडमिशन 2017, डीयू एडमिशन प्रोसेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com