विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2016

DU एडमिशन: दूसरी लिस्ट जारी, पॉपुलर कॉलेजों की कट-ऑफ में आई मामूली गिरावट

DU एडमिशन: दूसरी लिस्ट जारी, पॉपुलर कॉलेजों की कट-ऑफ में आई मामूली गिरावट
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। छात्र-छात्राएं http://du.ac.in/du/ पर लॉग इन कर सेकेंड कट-ऑफ लिस्ट देख सकते हैं। एडमिशन 5 जुलाई से 8 जुलाई, 2016 तक लिया जा सकता है। 

लिस्ट से साफ है कि अभी भी कुछ पॉपुलर कॉलेजों में सीटें खाली हैं। लेकिन कटऑफ में बेहद मामूली गिरावट आई है। सबसे पहले किरोड़ीमल कॉलेज और एसआरसीसी ने दूसरी कटऑफ रिलीज की है। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते वक्त किसे प्राथमिकता दें, कॉलेज या कोर्स?

एसआरसीसी ने बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ में सिर्फ 0.5 फीसदी की कमी की है। यहां पहली लिस्ट में बीकॉम ऑनर्स के लिए 98 फीसदी अंक मांगे गए थे लेकिन दूसरी कटऑफ में 97.5 फीसदी अंक मांगे गए हैं। इसके अलावा अब बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स में दाखिले के लिए 97.75 फीसदी अंक चाहिए जबकि पहली कटऑफ में 98.25 फीसदी कटऑफ रखी गई थी।

पहली कट-ऑफ लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-

किरोड़ीमल कॉलेज ने बीए संस्कृत ऑनर्स और हिस्ट्री ऑनर्स की कटऑफ नहीं निकाली है यानी इन कोर्सेज की सीटें फुल हो गई हैं। डीयू के नार्थ कैंपस में स्थित इस प्रतिष्ठित कॉलेज में अब बीए प्रोग्राम के लिए 95 फीसदी, बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए 96 फीसदी, बीए पॉलिटिकल साइंस के लिए 95.5 प्रतिशत, बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 97.5 फीसदी, बीकॉम ऑनर्स के लिए 97 फीसदी, बीकॉम के लिए 96.25 फीसदी, बीएससी फिजिक्स ऑनर्स के लिए 96 फीसदी मार्क्स चाहिए। 

यूं निकाले अपना बेस्ट ऑफ फॉर

पहली लिस्ट में रामजस कॉलेज के बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ 99.25 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। अब दूसरी लिस्ट में यह गिरकर 97.75 फीसदी पर आ गई है। यहां बीए प्रोग्राम के लिए 94 फीसदी, बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स - 97.5, बीए इंग्लिश ऑनर्स - 96.5, बीए पॉलिटिकल साइंस - 97, बीए हिंदी ऑनर्स - 90, बीकॉ़म - 97.25, बीएससी केमिस्ट्री - 96.66, बीएससी फिजिक्स - 96.66 फीसदी कट ऑफ है।

जानिए DU के कौन-कौन से कॉलेज गर्ल्स को दे रहे हैं कटऑफ मार्क्स में कितनी छूट

कॉलेज ऑफ वोकेश्नल स्टडीज में बीकॉम ऑनर्स के लिए अब 96.5-97.75 फीसदी, बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स - 96-96.75 फीसदी, बीएससी कंप्यूटर साइंस ऑनर्स के लिए 93-94.75 प्रतिशत कट-ऑफ गई है।

कट-ऑफ में नंबर आने पर यूं लें एडमिशन

एलएसआर में हिंदी ऑनर्स और सोशोलॉजी ऑनर्स के एडमिशन क्लोज हो गए हैं। यहां अन्य कोर्सेज की कटऑफ लिस्ट इस प्रकार है: बीकॉम ऑनर्स- 97.50 फीसदी, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स - 97.50 फीसदी, बीए ऑनर्स इंग्लिश - 97.50, बीएस ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस - 97.25, बीए ऑनर्स हिस्ट्री 96.75, बीए ऑनर्स जर्नलिज्म 97.25, बीए प्रोग्राम - 96.75, बीए ऑनर्स फिलॉस्फी - 93 फीसदी। 

एआरएसडी में अब इकोनॉमिक्स ऑनर्स कोर्स की कटऑफ 96.5 फीसदी, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में 96.75 फीसदी, मिरांडा में 97.25 फीसदी, सत्यवती में 95.25 फीसदी है।

DU में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो गलती से भी साथ ले जाना न भूलें ये डॉक्यूमेंट्स

आपको बता दें कि जिन विद्यार्थियों का नाम पहली लिस्ट में आया था, लेकिन वो किसी वजह से एडमिशन नहीं ले सके, तो उन्हें भी दूसरी कट-ऑफ में एडमिशन लेने का अवसर मिलेगा। लेकिन ऐसे छात्र यह पहले सुनिश्चित कर लें कि जिस कॉलेज में वह एडमिशन लेने जा रहे हैं वहां सीट खाली हो। 

इससे पहले देर 29 जून को देर शाम डीयू ने पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी की थी। सर्वाधिक कट-ऑफ रामजस कॉलेज की गई थी। यहां बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ 99.25 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com