DU 2nd Cut-Off 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए DU की दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी कटऑफ लिस्ट के अनुसार, इकोनोमिक्स एंड कॉमर्स कोर्सेज के लिए कई कॉलेज में मौका मिलेगा. जिसमें हंसराज कॉलेज और SRCC शामिल हैं.
डीयू 2020 की दूसरी कटऑफ लिस्ट आने के बाद एडमिशन 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होंगे. पहली कटऑफ लिस्ट 10 अक्टूबर को जारी की गई थी और हिंदू कॉलेज और एलएसआर कॉलेज जैसे लोकप्रिय कॉलेजों ने एडमिशन के लिए 99% -100% कटऑफ सेट किए थे.
बता दें, रामजस कॉलेज में बीकॉम (ऑनर्स) और बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डीयू 2020 के दूसरे कटऑफ 98.75% है. दूसरी कटऑफ में हिंदू कॉलेज में मैथेमेटिक्स कोर्स के लिए कटऑफ 98.75% है. दो Bsc (ऑनर्स) कोर्सेज के लिए फिजिक्स और केमिस्ट्री में एडमिशन बंद कर दिए गए हैं.
केमिस्ट्री प्रोग्राम के लिए रामजस कॉलेज का कटऑफ एक प्रतिशत गिरकर 98% से 97% रह गया है. मैथेमेटिक्स कोर्स में 0.5 प्रतिशत अंकों की गिरावट आई है. कटऑफ 96.5% है. फिजिक्स कोर्सेज के लिए कट-ऑफ 97.33% है. बता दें, जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) और हंसराज कॉलेज में मैथेमेटिक्स कोर्स के लिए एडमिशन बंद कर दिए गए हैं.
पहली डीयू कट-ऑफ सूची 10 अक्टूबर को जारी की गई थी जिसमें लगभग 50 प्रतिशत सीटें भरी हुई थी. दिल्ली यूनवर्सिटी में 70,000 अंडरग्रेजुएट सीटें हैं. दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इस साल COVID-19 महामारी के कारण DU प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है.
SRCC Cut-Off 2020
इकोनोमिक्स: 99%
बीकॉम (ऑनर्स): 98.5%
Hindu College Cut-Off 202
इकोनोमिक्स: 98.75%
अंग्रेजी: दाखिले बंद कर दिए हैं.
हिंदी: दाखिले बंद कर दिए हैं.
इतिहास: दाखिले बंद कर दिए हैं.
दार्शनिक: 97%
राजनीति विज्ञान: दाखिले बंद कर दिए हैं.
संस्कृत: दाखिले बंद कर दिए हैं.
समाजशास्त्र: 98.5%
बीकॉम (ऑनर्स) 98.25
सांख्यिकी: 97.75
वनस्पति विज्ञान: 96
रसायन विज्ञान: दाखिले बंद कर दिए हैं.
गणित: 98.75
भौतिकी: दाखिले बंद कर दिए हैं.
जूलॉजी: दाखिले बंद कर दिए हैं.
LSR Cut-Off 2020
अर्थशास्त्र: 99%
अंग्रेजी: 98.75%
हिंदी: 91%
इतिहास: 99%
पत्रकारिता 99.25%
राजनीति विज्ञान: 99.75%
मनोविज्ञान: 99.75%
संस्कृत: दाखिले बंद कर दिए गए हैं.
समाजशास्त्र: 98.5%
बीकॉम (ऑनर्स) 99.5%
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं