क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2025 (QS World University Rankings 2025) में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central Universities) में पहला स्थान हासिल किया है और अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए पिछले साल के 407वें से 328वें स्थान पर पहुंच गई है.
राष्ट्रीय संदर्भ में, डीयू अब 7वें स्थान पर है, जो पिछले वर्ष के 9वें स्थान से उल्लेखनीय प्रगति है.
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में, डीयू ने वैश्विक स्तर पर शीर्ष 22% के भीतर प्रदर्शन किया. विचार किए गए नौ संकेतकों में से, डीयू ने चार में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और दुनिया भर के 270 संस्थानों के बीच स्थान हासिल किया. इनमें रोजगार परिणामों में 44वां स्थान, स्थिरता में 220वां, शैक्षणिक प्रतिष्ठा में 225वां और नियोक्ता प्रतिष्ठा में 269वां स्थान शामिल है.
भारतीय संस्थानों में, दिल्ली विश्वविद्यालय ने रोजगार परिणाम और स्थिरता में पहला, अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क में तीसरा, शैक्षणिक प्रतिष्ठा में 5वां और नियोक्ता प्रतिष्ठा में 8वां स्थान हासिल किया. उल्लेखनीय रूप से, डीयू ने पांच प्रदर्शन संकेतकों- स्थिरता, शैक्षणिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा, अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क और प्रति संकाय उद्धरण में सुधार किया है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं