विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2017

कम हाजिरी वाली लड़की को हाईकोर्ट ने दी 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने की इजाजत

कम हाजिरी वाली लड़की को हाईकोर्ट ने दी 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने की इजाजत
नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक स्कूली छात्रा को राहत देते हुए बारहवीं कक्षा की परीक्षा में उसके उपस्थित होने पर रोक को हटा दिया. कम उपस्थिति के आधार पर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई थी.

न्यायमूर्ति मनमोहन ने महानगर की छात्रा को अंतरिम राहत देते हुए सीबीएसई और एक निजी स्कूल को निर्देश दिया था कि उसे बारहवीं की शेष परीक्षा में उपस्थित होने दिया जाए क्योंकि अभी तक वह दो पेपर की परीक्षा दे चुकी है.

चिकित्सकीय कारणों से उसकी उपस्थिति कम थी और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उसे परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दे दी थी लेकिन 24 मार्च को आदेश पारित कर उसने शेष परीक्षा में उसके उपस्थित होने पर रोक लगा दी. स्कूल ने सोमवार को लड़की को यह सूचना दी.

अदालत ने कहा, ‘‘चूंकि एक पेपर में उसे बुधवार को परीक्षा देनी है इसलिए अदालत 24 मार्च के सीबीएसई के आदेश और 27 मार्च के स्कूल के आदेश पर रोक लगाती है.’’ (इनपुट न्यूज एजेंसी भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CBSE Board Exam, Delhi High Court, CBSE Board Exam Class 12, Board Exam Class 12, दिल्ली उच्च न्यायालय, सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com