बिल्डिंग में अपना रिपोर्ट कार्ड लगाएं सभी स्कूल: दिल्ली सरकार

बिल्डिंग में अपना रिपोर्ट कार्ड लगाएं सभी स्कूल: दिल्ली सरकार

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी इमारत में किसी प्रमुख जगह पर 3.5 फुट लंबाई और 2.5 फुट चौड़ाई के आकार का अपना रिपोर्ट कार्ड लगाएं। 

शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने स्कूलों को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘सभी स्कूलों को अपनी इमारत में किसी प्रमुख जगह पर हर साल 3.5 फुट लंबाई और 2.5 फुट चौड़ाई के आकार का अपना रिपोर्ट कार्ड लगाना होगा। प्रधानाचार्य या स्कूलों के प्रमुख इस रिपोर्ट कार्ड को समुदाय के सदस्यों से साझा करेंगे ।’’ 

सर्कुलर में कहा गया, ‘‘हर स्कूल का रिपोर्ट कार्ड मानव संसाधन विभाग के पोर्टल ‘www.schoolreportcards.in’ पर सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है और स्कूल खुद को आवंटित ‘एकीकृत जिला सूचना शिक्षा प्रणाली (Unified District Information System)’ (यूडीआईएसई) कोड का इस्तेमाल कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।’’ डीओई के मुताबिक, इस कदम से किसी खास संस्था के बारे में जानकारी इकट्ठा करना चाह रहे लोगों को मदद मिलेगी ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सभी जिला परियोजना अधिकारियों को भी इस निर्देश का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

अन्य खबरें