विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2019

दिल्ली सरकार ने DU के 28 कॉलेजों को अनुदान जारी करने पर सहमति जताई

दिल्ली सरकार ने खुद के द्वारा वित्तपोषित डीयू (DU) के 28 कॉलेजों को संचालन परिषद नहीं होने के बावजूद अनुदान जारी करने पर सहमति जताई है.

दिल्ली सरकार ने DU के 28 कॉलेजों को अनुदान जारी करने पर सहमति जताई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने खुद के द्वारा वित्तपोषित डीयू (DU) के 28 कॉलेजों को संचालन परिषद नहीं होने के बावजूद अनुदान जारी करने पर सहमति जताई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उच्च शिक्षा सचिव को 16 अप्रैल को लिखे पत्र में कहा था कि दिल्ली विश्वविद्याल (Delhi University) के इन 28 कॉलेजों (दिल्ली सरकार द्वारा पूर्ण या आंशिक रूप से वित्त पोषित) को तब तक अनुदान जारी नहीं किया जाए जब तक कि वे अपनी संचालन परिषद का गठन नहीं कर लें.

संचालन परिषद का गठन नहीं किया जाना दिल्ली विश्वविद्यालय और दिल्ली सरकार के बीच तकरार की वजह बन गया था. दोनों इस प्रक्रिया में देरी के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे थे.

हालांकि, सिसोदिया ने शिक्षा सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 28 कॉलेजों को धन जारी किया जाएगा. इन 28 कॉलेजों में शिवाजी, मोतीलाल नेहरू, मैत्रेयी, कमला नेहरू और गार्गी कॉलेज शामिल हैं.

अन्य खबरें
पंजाब: सरकार ने स्कूलों में यूनिफॉर्म और किताबों की बिक्री पर लगाई रोक
Scholarship Scam: इस तरह अधिकारियों, बैंकरों ने गरीब छात्रों के साथ की धोखाधड़ी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: