नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार शिक्षा के क्षेत्र की जगह खेलों में करियर बनाने की चाहत रखने वालों के लिए जल्द ही ‘खेल स्कूल’ लेकर आएगी। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह घोषणा की।
खिलाड़ियों के लिए दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान सिसोदिया ने कहा, ‘‘हम जल्द ही खेल स्कूल लेकर आएंगे जिसमें पढ़ाई पर कम ध्यान दिया जाएगा और इसकी जगह खेलों को प्राथमिकता दी जाएगी। अगर ऐसे छात्र हैं जो खेलों में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हम उन्हें इतिहास, भूगोल या भौतिक विज्ञान पढ़ने के लिए क्यों बाध्य करें।’’
दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी सिसोदिया ने पांच खिलाड़ियों को राजीव गांधी राज्य खेल पुरस्कारों से भी सम्मानित किया। इस दौरान राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले 3754 खिलाड़ियों को आठ करोड़ 64 लाख रूपये की नगद प्रोत्साहन राशि भी बांटी गई।
खिलाड़ियों के लिए दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान सिसोदिया ने कहा, ‘‘हम जल्द ही खेल स्कूल लेकर आएंगे जिसमें पढ़ाई पर कम ध्यान दिया जाएगा और इसकी जगह खेलों को प्राथमिकता दी जाएगी। अगर ऐसे छात्र हैं जो खेलों में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हम उन्हें इतिहास, भूगोल या भौतिक विज्ञान पढ़ने के लिए क्यों बाध्य करें।’’
दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी सिसोदिया ने पांच खिलाड़ियों को राजीव गांधी राज्य खेल पुरस्कारों से भी सम्मानित किया। इस दौरान राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले 3754 खिलाड़ियों को आठ करोड़ 64 लाख रूपये की नगद प्रोत्साहन राशि भी बांटी गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Delhi Government, Sports School In Delhi, Career In Sports, दिल्ली सरकार, खेलों में करियर, खेल स्कूल, मनीष सिसोदिया, स्पोर्ट्स स्कूल