दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने मंगलवार को एक पोर्टल की शुरुआत की जिस पर कम से कम 30 करोड़ बच्चे कहानियां पढ़ सकते हैं. सिसोदिया ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि बच्चों में शुरुआती उम्र से ही कहानियां पढ़ने की आदत डाली जाए. उन्होंने कथा के नए पोर्टल की शुरुआत करते हुए कहा कि कहानियां बच्चों को दिमाग विकसित करने और उनकी पढ़ने की क्षमता विकसित करने में मदद करती हैं.
सिसोदिया ने कहा, “यही वजह है कि हमने ‘चुनौती' और ‘मिशन बुनियाद' जैसी योजनाओं के जरिये दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चों के पढ़ने का स्तर सुधारने के लिये कहानियों का इस्तेमाल किया. कथा इंस्टीट्यूट ने इन प्रयासों में काफी योगदान दिया.”
उन्होंने एक डिजिटल कार्यक्रम में कहा, “इस नए ई-पोर्टल की शुरुआत के साथ यह जानना महत्वपूर्ण है कि यह सिर्फ भारत में ही उपलब्ध नहीं होगा, बल्कि दुनिया भर के बच्चे इसका उपयोग कर सकेंगे. कोविड-19 के मौजूदा संकट के दौरान यह विशेष रूप से उपयोगी हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं